जयपुर। इसी साल मार्च में अचानक से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तबाड़तोड़ जिलों की घोषणा की थी। इस सूची में बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, शाहपुरा का नाम शामिल है। इसके साथ ही बांसवाड़ा, पाली, सीकर को नया संभाग भी बनाया था। इसके बाद अब सीएम ने बड़ा फेरबदल करते हुए 74 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 15 नवगठित जिलों को विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया है।
विधायक ने हड़पी धोखे से जमीन, अपने नाम करवाई रजिस्ट्री
खास बातें—
– 74 आईएएस के तबादले
– 15 नवगठित जिलों में लगाए गए विशेषाधिकारी
– 3 आईएएस का पदनाम परिवर्तन और 3 आईएएस को अतिरिक्त चार्ज
– कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
राजस्थान में फिर बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश ने दी दस्तक
ये हैं 15 नए जिलों के विशेषाधिकारी—
राजेंद्र विजय बालोतरा
हरजी लाल अटल सांचोर
नम्रता वृष्णि कुचामन डीडवाना
खजान सिंह केकड़ी
शुभम चौधरी—बहरोड
पूजा कुमार पार्थ—नीम का थाना
अंजली राजेरिया—गंगापुर सिटी
सीताराम जाट—अनूपगढ़
शरद मेहरा—डीग
ओमप्रकाश बैरवा—खैरथल
जसमीत सिंह संधू—फलोदी
प्रताप सिंह—सलूंबर
डॉ मंजू—शाहपुरा
रोहिताश्व सिंह तोमर—ब्यावर
अर्तिका शुक्ला—दूदू