श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर आज सुबह से votingकी प्रकिया शुरू हो गई है। मतदान प्रकिया पर तेज सर्दी और कोहरे का असर दिख रहा है। पहले 3 घंटे में केवल 8 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट के निधन के कारण 25 नवंबर को वोटिंग नहीं हो पाई थी। लेकिन इस सीट को लेकर BJP ने ऐसा दावा खेला है जो सबको हैरान कर रहा है। bhajanlal government ने यहां से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल टीटी को चुनाव जीतने से पहले ही state Minister बना दिया है। सरकार के फैसले को लेकर कांग्रेस ने विरोध किया है और आरोप लगाया कि ऐसा करना आचार संहिता का उल्लंघन है।
ठंड का मतदान पर असर
पिछले कुछ दिनों से सर्दी असर ज्यादा देखने को मिल रहा है और इसके चलते मतदान करने के लिए लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि समय बितेगा और ठंड कम होगी तो मतदान का प्रतिशत तेजी से बढ़ेगा। 249 मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए सुरक्षा प्रबंध अच्छे से किए है। 1 लाख से ज्यादा पुरुष और 1 लाख 14 हजार महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करके विधायक चुनेंगे।
यह भी पढ़ें:DG-IG Conference: जयपुर में 3 दिन रहेंगे पीएम मोदी-शाह, हाई अलर्ट पर शहर
इस कारण स्थगित हुआ था मतदान
श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में Congress कैंडिडेट गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के चलते चुनाव स्थगित हुआ था। कांग्रेस ने गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रुपिंद्र सिंह कुन्नर काे मैदान में उतारा है तो उनका मुकाबला भाजपा के सुरेंद्रपाल सिंह टीटी से है। AAP, BSP और निर्दलीय को मिलकार 10 और कैंडिडेट चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।
टीटी को बनाया राज्यमंत्री
सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को चुनाव जीतने से पहले मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की है। इस फैसले को लेकर बीजेपी ने कहा किसी भी शख्स को मंत्री बनाया जा सकता है और उसे 6 महीने में Assembly का सदस्य बनना जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुआ केपटाउन का मैदान, 31 साल बाद मिली जीत
एक सीट के लिए झोंकी पूरी ताकत
BJP ने पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बना ली है लेकिन इसके बाद भी वह इस सीट पर जीत को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। वहीं कांग्रेस भी इस सीट को लेकर जबरदस्त प्रयास करने में लगी है और उसे पता है अगर वह जीत जाती है तो बीजेपी को बड़ा झटका लगेगा। बीजेपी ने इस सीट पर जीत के लिए टीटी को पहले ही मंत्री बना दिया और अब देखना होगा कि इसका फायदा मिलता है या नहीं।