- PM मोदी को लेकर विवादित बयान
- PM मोदी को कहा दारूबाज
- भैरोसिंह शेखावत को भी लपेटा
- अशोक गहलोत की तारीफ
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक कांग्रेस नेता ने PM मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। कांग्रेस पार्टी के नेता और पिलानी तथा सूरजगढ़ पूर्व विधायक रहे श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर यह विवादास्पद बयान दिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री को लेकर यह विवादित बयान दिया है जो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : पार्टटाइम कर्मचाारियों को भी मिलेगी पेंशन, गहलोत सरकार ने शुरू की तैयारी
PM मोदी को कहा दारूबाज
पूर्व विधायक श्रवण कुमार अपने बयान में बोल रहे हैं कि यदि रात को 12 बजे दारू पीकर प्रधानमंत्री ने सोने को कल सुबह से लोहा समझ लेना, बोल देंगे तो क्या होगा। उन्होंने कहा कि जिन देशों में अब तक नोटबंदी हुई है उन सभी का बुरा हाल हुआ है।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के पद पर छाए संकट के बादल, कांग्रेस से PM के चेहरे का ऐलान
भैरोसिंह शेखावत को भी लपेटा
श्रवण कुमार ने कहा कि ऐसे में देश का हाल भी वैसा ही हो रहा है। बेरोजगारी और महंगाई, दोनों ही नोटबंदी की देन है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने पूर्व उप राष्ट्रपति और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भैरोसिंह शेखावत को लपेट लिया और कहा कि जब उन्होंने पहली बार 1993 में पिलानी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीता था। तब उन्हें भैरोसिंह शेखावत मंत्री भी बना रहे थे और पैसे भी दे रहे थे। लेकिन मैं भाजपा में नहीं गया।
यह भी पढ़ें : भाजपा से मौजूदा सांसदों की होगी छुट्टी?, पुराने नेताओं को जगह देने पर छूट सकता है युवाओं का साथ
अशोक गहलोत की तारीफ
श्रवण कुमार ने कहा कि जिस पार्टी में न्याय नहीं होता, वहां मैं नहीं ठहरता। उन्होंने कहा कि मैं तब भी कांग्रेस में था और अब भी कांग्रेस में हूं और जिंदगीभर कांग्रेस में रहूंगा। कांग्रेस नेता ने इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ भी की और कहा कि विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी और आसमान को जमीन पर ला दिया।