Categories: भारत

राजस्थान में संपन्न हुआ मतदान का महापर्व, जानिए क्या रहे महत्वपूर्ण अपडेट्स

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को वोटिंग हुई। लोगों ने मतदान के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक रखा गया था। मतदान के लिए पूरे राज्य में 36 हजार से भी अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक लगभग 68 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। जानिए आज मतदान को लेकर दिनभर क्या रहे अपडेट

इन जगहों पर हुई सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटिंग

खबरों के अनुसार आज सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर में हुआ जहां 76.57 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे कम वोटिंग पाली जिले में 60.71 पीसदी हुई। राज्य के अन्य जिलों में भी जमकर मतदान होने की खबरें हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Chunav Live Updates: शाम 5 बजे तक 68 फीसदी मतदान, बूथों पर भारी भीड़

राजस्थान के प्रमुख जिलों में यह रहा वोटिंग का प्रतिशत

आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में जमकर मतदान हुआ। जयपुर में 69.22 फीसदी, जोधपुर में 64.32 फीसदी, अलवर में 69.71 फीसदी, सीकर में 68.48 फीसदी, उदयपुर में 64.98 फीसदी, कोटा में 70.02 फीसदी, बीकानेर    में 66.56 फीसदी, अजमेर में 65.75 फीसदी मतदान हुआ। 

धौलपुर में हुआ बूथ कैप्चरिंग का प्रयास

चुनावों के दौरान धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किए जाने की भी खबरें सामने आईं। इस दौरान फायरिंग हुई और पुलिस पर भी हमला किया गया। फायरिंग के दौरान एक बच्ची गंभीर रूप से घायल भी हो गई।

सीकर में हुआ झगड़ा, मतदान के दौरान सीकर में झगड़ा, 3 घायल

सीकल के फतेहपुर शेखावाटी में मतदान के दौरान दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके जिसमें एक कांस्टेबल सहित 3 लोग घायल हो गए। बाद में पुलिस ने आपसी समझाईश करके विवाद को शांत किया।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today: अगले 72 घंटों में होगी तेज बारिश, ओले भी पड़ सकते हैं

3 बुजुर्गों की हुई मौत

मतदान के दौरान ही दो बुजुर्गों की मृत्यु होने की भी खबरें सामने आई है। झालावाड़, उदयपुर में मतदान के लिए अपनी पारी का इंतजार कर रहे दो बुजुर्गों की हार्ट अटैक के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि अजमेर में वोटिंग के बाद घर पहुंचे 70 वर्षीय बुजुर्ग की भी मृत्यु होने का समाचार है। कई स्थानों पर मतदान कर्मियों की भी तबियत खराब होने के समाचार हैं।

कई जगहों पर EVM मशीनों में आई खराबी

मतदान के आरंभ में ही कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों के भी खराब होने की सूचना मिली, जिन्हें बाद में बदल दिया गया। इसी तरह कई स्थानों पर भी स्लो वोटिंग होने की बात सामने आई हैं। हालांकि कुल मिलाकर मतदान पूरी तरह से शांत और उत्साहपूर्ण रहा।

गहलोत ने जताई वापसी का विश्वास, भाजपा ने किया बहुमत का दावा

अशोक गहलोत ने कहा कि हमें इस बार भी बहुमत मिलने का पूरा विश्वास है। लोगों को हमारा काम पसंद आया है, हमारी गारंटी पर जनता विश्वास जता रही है। इस बार राजस्थान का रिवाज बदलते हुए कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने भी कहा है कि निश्चित रूप से इस बार सरकार बदलेगी और भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आएगी।

3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। राजस्थान के साथ ही इसी दिन मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलांगना और मिजोरम चुनाव के नतीजे भी आएंगे।

Morning News India

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

12 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

13 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

14 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

14 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

15 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

16 घंटे ago