Rajasthan Election Results 2024: पूरे देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है और सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। बात राजस्थान की करें तो लोकसभा की 25 सीटों पर इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। पिछले दो चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) ने जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार कांग्रेस एक दर्जन से अधिक सीटों पर जीत की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में BJP इस बार भी प्रदेश की सभी 25 सीटों क्लीन स्वीप का हैट्रिक पूरा करने में सफल होती नहीं दिख रही है।
कांग्रेस लेफ्ट, रालोद और बाप के साथ
राजस्थान की सभी 25 सीटों पर शुरुआती दो चरणों में मतदान हुआ था। सियासी समीकरण की बात करें तो इस बार भाजपा अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है और जबकि कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की पार्टी राष्ट्रीय लोकसभा दल (RLP), लेफ्ट के साथ-साथ भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के साथ गठबंधन किया है और इसका उसे फायदा होता दिख रही है। गठबंधन वाली सीटों पर परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आता दिख रहा है।
Nagaur Lok Sabha Result 2024: नागौर में होगा बड़ा उलटफेर, भाजपा की ज्योति पड़ेगी हनुमान पर भारी
टोंक में कांग्रेस का खुलेगा खाता
25 सीटों पर सबसे पहला परिणाम टोंक सीट पर आएगा और इस सीट पर कांग्रेस की जीत के आसार ज्यादा नजर आ रहे है। इस सीट पर सबसे कम राउंड की मतगणना होगी और ऐसे में इस सीट पर परिणाम भी जल्दी आएगा। कांग्रेस इस बार 5 से 7 सीटों पर जीत का दावा कर रही है और एग्जिट पोल में भी यह दिख रहा था।
इनके रिजल्ट पर होगी सबकी नजर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, भूपेंद्र यादव और कैलाश चौधरी की सीट पर आने वाले परिणाम को लेकर सबकी नजरे टिकी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी को लेकर भी बड़ी चर्चा हुई है।