New Teachers Transfer Policy in Rajasthan: राजस्थान में भजनलाल सरकार अब हरियाणा और ओडिशा की तरह शिक्षकों की तबादला नीति बनाने पर विचार कर रही है। उदयपुर दौरे पर आए शिक्षा विभाग के शासन सचिव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि विभाग इस संबंध में अगस्त तक प्रस्ताव तैयार करने में लगा है। प्रस्ताव के तैयार होते ही इसे मंत्रिमंडलीय उप समिति के सामने पेश किया जाएगा। समिति की मंजूरी के बाद सरकार के स्तर पर इसे लागू किया जा सकेंगा।
बात करें हरियाणा में 5 साल तो ओडिशा में 7 साल में ऑटो अपडेट-जनरेट प्रक्रिया के तहत शिक्षकों का तबादला हो जाता है। इसी वजह से इस तरह की पॉलिसी लागू करने पर विचार किया जा रहा है जिसके कारण राजस्थान में भी ऐसा हो सकेगा और समय-समय पर शिक्षकों का असानी से तबादला हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : Phalodi Satta Bazar 5 May 2024: सट्टा बाजार में PM मोदी को झटका, BJP के खाते में 300 सीटें
इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हे और पॉलिसी से जुड़ी प्रक्रिया में 8 माह का समय लगेगा और ऐसे में संभावना है की अगले ग्रीष्मावकाश या दिवाली के दौरान शिक्षकों को तबादला नीति की सौगात दी जा सकती है। भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने तबादला नीति लाने के लिए हर बार प्रयास किए है लेकिन कई कारणों के चलते प्रकिया अटक गई है। इसी वजह से सभी बातों का ध्यान रखते हुए इसको तैयार किया जा रहा है।
मौजूदा समय में राजनेताओं की डिजायर पर शिक्षकों के तबादले हो रहे है और इसके कारण कई बार विवाद देखने को मिल रहे हैं। अगर पॉलिसी बनी तो डिजायर का महत्व खत्म हो जाएगा और इसी वजह से इसका कोई उचित समाधान नहीं निकला। क्योंकि विधायक पहले इसी प्रकार की नीति का विरोध कर चुके है।
इस पॉलिसी के मापदंड को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं है और इस नीति से किस वर्ग के शिक्षकों को राहत मिलेगी। लेकिन दावा किया है कि नई पॉलिसी के तहत होने वाले तबादल नीति में पारदर्शिता रहेगी और ज्यादा से ज्यादा शिक्षक संतुष्ट होंगे। इस पॉलिसी से ट्रांसफर होने की प्रकिया को शिक्षकों के लिए बड़ी राहत बताया जा रहा है।
राजस्थान से जुड़ी ज्यादा खबरों की जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
अब तक राजस्थान में 3 सरकारें तबादला नीति बनाने का दावा कर चुकी है लेकिन सफलता कभी भी सरकार को नहीं मिली। वसुंधरा सरकार ने साल 2007-08 में पहली बार ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर कमेटी बनाई और इसके बाद पॉलिसी को लेकर सरकारे आती जाती रही लेकिन सफलता किसी भी सरकार को नहीं मिली। भजनलाल सरकार ने यह योजना बनाई है तो इस बार इसे लागू किया जा सकता है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…