Rajasthan Weather 17 April 2024: राजस्थान में इस बार गर्मी का मौसम बहुत ज्यादा बदलता हुआ दिख रहा है और अप्रैल के महीने में लगातार बारिश के कारण गर्मी से राहत मिल रही है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार इस बार तेज गर्मी के संकेत दिए लेकिन लेकिन लगातार एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने से लोगों को राहत मिल रही है। पिछले दो दिन से प्रदेश में चल रहा आंधी-बारिश का दौर मतदान के दिन भी जारी रहेगा। यानी इस सप्ताह बारिश के साथ आंधी का दौर बना रहेगा।
अब एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और इसके कारण आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल के दिन प्रदेश में लोकसभा की 12 सीटों पर वोटिंग के दिन सभी लोकसभा क्षेत्रों में बादल छाए रहने के कारण गर्मी से राहत मिलेगी। इसके साथ कुछ स्थानों पर आंधी चलने के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 2024: सट्टा बाजार में 400 पार का नारा फ्लॉप, राजपूत वोट बैंक ने बढ़ाई मोदी-शाह की चिंता!
जोधपुर, पाली, सिरोही और जैसलमेर के कुछ हिस्सों में गर्मी फिर से बढ़नी शुरू हो गई है। सोमवार की रात सबसे ज्यादा गर्मी फलोदी रहा जहां का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके साथ आने वाले दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में तेज अंधड़ चलने से भारी नुकसान की संभावना जताई गई है।
मौसम केन्द्र के अनुसार एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस 18 अप्रैल को एक्टिव होगा। इसका असर पश्चिमी राजस्थान के जिलों में देखने को मिलेगा जिसके चलते आसमान में बादल छाए रहने के साथ धूलभरी हवा चलने की संभावना है।
मौसम केन्द्र ने जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, गंगानगर में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं में बारिश, ओले गिरने के साथ तेज हवा चलेगी।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar: सट्टा बाजार पर नहीं दिखा PM मोदी की रैलियों का असर, मिशन 25 पर संकट!
पहले फेज की वोटिंग वाले जिले गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, सीकर, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर में बारिश होने की संभावना है। इसके कारण गर्मी नहीं होगी मतदान प्रतिशत ज्यादा बढ़ने का आसार रहेगा।
Naresh Meena News : राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट से थप्पड़ कांड से चर्चा में…
Indra Meena News : कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा अपने क्षेत्र में हमेशा लोगों की मदद…
Maha Kumbh 2025 : इसबार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है,…
Naresh Meena News : टोंक। राजस्थान में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने…
Youth Congress Protest: शहीद स्मारक पर आज यूथ कांग्रेस ने आज जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे कई लाेगों को…