Rajasthan Weather 19 April 2024: राजस्थान में मतदान के दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम गुरुवार दोपहर से ही बदल गया है और जैसलमेर में आंधी चलने के साथ बारिश का दौरा शुरू हो गया है। मौसम केंद्र के मुताबिक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और जोधपुर में 40KM स्पीड तक आंधी चल सकती है इसके साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
19 अप्रैल को सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, दौसा और अलवर में भी 40KM स्पीड तक धूलभरी हवा चल सकती है। सरहदी जिलों में दो दिन से धूलभरी आंधी चल रही है। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और जालोर में बारिश होने के बाद भी गर्मी कम नहीं हुई। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ एरिया में धूलभरी आंधी चलने से लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 19 April 2024: सरसों, जीरा,मैथी और गेंहू में तेजी, जानें आज के ताजा मंडी भाव
मौसम अपडेट
मौसम केंद्र ने बताया की 19 अप्रैल को झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर अलवर, दौसा, धौलपुर, जयपुरऔर श्रीगंगानगर में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसी वजह से इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रमुख जिलों का संभावित तापमान
अजमेर 37, भीलवाड़ा 38, अलवर 35, जयपुर 35, सीकर 32, कोटा 37, चितौड़गढ़ 37, बाड़मेर 38, जैसलमेर 37, जोधपुर 38, बीकानेर 36, चूरू 35, श्रीगंगानगर 36, धौलपुर 36 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया जा सकता है।