Rajasthan Weather 26 April 2024: राजस्थान में मौसम में बदलने की संभावना है और इसके कारण पश्चिमी राजस्थान के जिलों बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू में बादल छाने के साथ आंधी और बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, 26 अप्रैल को 17 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी-बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसरराजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है और इस सिस्टम के प्रभाव से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की सीमा पर अपना कहर बरपा सकता है। इससे मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान में बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू में बादल छा सकते हैं और धूलभरी हवा चल सकती है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather 19 April 2024: मतदान के दिन बारिश का अलर्ट, तेज आंधी बरपाएगी कहर
जयपुर मौसम के मुताबिक 26 अप्रैल को झालावाड़, डूंगरपुर, धौलपुर, दौसा, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, गंगानगर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, करौली और बांसवाड़ा में धूलभरी हवा चलने के साथ तेज अंधड़ चलने का खतरा है।
राजस्थान में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है लेकिन बारिश के चलते गिरावट देखने को मिलेगी। कोटा, धौलपुर, करौली, बारां, डूंगरपुर, जोधपुर में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। लेकिन बारिश होने के बाद भी गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलेगी।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…