Rajasthani Film Gopa The Freedom Fighter: जैसलमेर के क्रांतिकारी सागरमल गोपा (Sagarmal Gopa) ने वतन की स्वतंत्रता की खातिर अपनी जान दे दी थी। आजादी के दीवाने व जैसलमेर में गुंडाराज पुस्तकों से अंग्रेजी व सामंती शासन की पोल खोलने वाले गोपा ने सम्पूर्ण पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में क्रांति की लहर पैदा कर दी थी। उन्होंने सौगंध खाई थी कि वे कभी अंग्रेजों की दासता स्वीकार नहीं करेंगे।
जैसलमेर के भारत विलय में क्रांतिकारी सागरमल गोपा का बड़ा योगदान रहा था। वहां के सामन्ती शासक जवाहर सिंह ने बदले की भावना से गोपा के साथ अमानवीय व्यवहार किया और उन्हें जेल में जिन्दा जला दिया गया। यह फिल्म जैसलमेर के उसी क्रांतिकारी गोपा की कहानी को बयां करती हैं।
भारत को मिली आजादी से पहले 3 नवंबर 1900 को सागरमल गोपा का जन्म राजस्थान के जैसलमेर में हुआ। उनके पिता का नाम अखेराज गोपा था, जो सामन्ती शासक जवाहर सिंह के दरबारी हुआ करते थे। गोपा ने अपने क्रांतिकारी भाषणों और लेखों से जैसलमेर महाराजा जवाहर सिंह से नाराजगी कर ली।
यह भी पढ़े: 26 January Free Ringtone Download – ये Top Websites करेंगी आपकी मदद
4 अप्रैल 1946 के दिन थानेदार गुमानसिंह ने मिट्टी का तेल डालकर Sagarmal Gopa को जिंदा जला दिया। सन 1986 में भारत सरकार ने उन पर एक डाक टिकट जारी किया था। गोपा ने तीन किताबे भी लिखी, जिसमें 'जैसलमेर का गुंडा राज', 'रघुनाथ सिंह का मुकदमा' और 'आज़ादी के दीवाने' शामिल है।
यह भी पढ़े: 26 जनवरी पर यह खास शख्स था भारत का पहला Chief Guest, जानिए नाम
सागरमल गोपा की देशभक्ति पर राजस्थानी सिनेमा में एक बेहतरीन फिल्म बनी है, जिसका नाम है 'गोपा द फ्रीडम फाइटर।' इस फिल्म को दो भागों में बनाया गया है। इस 26 जनवरी आप इस फिल्म को जरूर देखें। यकीनन आपका दिल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो जाएगा।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…