- राजू पंजाबी की मौत का कारण बना काला पीलिया
- हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में
- लीवर और फेफड़े संक्रमित हो गए थे
- राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार
- क्या होता है काला पीलिया
जयपुर। लोकप्रिय हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का हिसार में निधन हो गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि राजू पंजाबी की मौत किस बीमारी के कारण हुई है। यह कोई खास नहीं बल्कि आम बीमारी है जिसको Black Jaundice यानि काला पीलिया कहा जाता है। राजू पंजाबी काला पीलिया से काफी लंबे समय से जूझ रहे थे और अंतत: हिसार में उनका निधन हो गया।
देखें कैसे होता है काला पीलिया-
यह भी पढ़ें : सपना चौधरी के साथ हिट गाने देने वाले हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन! मौत का कारण जानकर हर कोई हैरान
राजू पंजाबी की मौत का कारण बना काला पीलिया
गौरतलब है कि राजू पंजाबी सपना चौधरी के साथ कई हिट गाने देने वाले लोकप्रिय हरियाणवी गायक रहे हैं। लेकिन सबका एंटरटेन करने वाला ये 40 वर्षीय सिंगर काला पीलिया से हार गया और मंगलवार सुबह करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली
यह भी पढ़ें : राजू पंजाबी-सपना चौधरी का ये गाना है सुपरहिट! रिलीज होते ही मचा दी थी धूम
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में
खबर है कि गायक राजू पंजाबी को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके आकस्मिक निधन की खबर से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में है। राजू पंजाबी की मौत के बाद से ही लोग यह जानने में लगे हैं कि एक तंदुरूस्त सिंगर की मौत कैसे हो गई। लेकिन अंतत: यह सामने आ गया है कि राजू पंजाबी की मौत का कारण काला पीलिया ही है।
यह भी पढ़ें : भारी कर्ज में डूबे हुए थे सनी देओल, गदर 2 ने ऐसे पार लगाई नैया
लीवर और फेफड़े संक्रमित हो गए थे
राजू पंजाबी के आकस्मिक निधन से न केवल उनके परिवार बल्कि उनके प्रशंसकों पर भी गहरा असर पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, राजू काले पीलिया से पीड़ित था, जिससे उसका लीवर और फेफड़े संक्रमित हो गए थे। उनकी बिगड़ती सेहत के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। गायक हरियाणा, पंजाब, यूपी और राजस्थान जैसे उत्तरी क्षेत्रों में प्रसिद्ध थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था, जिसके चलते आज उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : गदर 2 एक्ट्रेस सिमरत कौर ने दिखाई हॉटनेस, ये तस्वीरें देख चौंक गए फैंस
राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार
राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर रावतसर खेड़ा में किया जाएगा। राजू फिलहाल आजादनगर, हिसार में रह रहा था। वो अपनी अनूठी शैली और आकर्षक आवाज के साथ ही एक हरफनमौला गायक के रूप में जाने जाते थे।
यह भी पढ़ें : गदर 2 को लेकर संगीतकार उत्तम सिंह का बड़ा खुलासा! मुश्किल में पड़ सकती है फिल्म
क्या होता है काला पीलिया (What is Black Jaundice)
अब बात काला पीलिया बीमारी की करें तो यह एक आम यकृत विकार हैं, जो कि कई असामान्य चिकित्सा कारणों की वजह से से हो सकता है। काला पीलिया होने पर किसी व्यक्ति को सिर दर्द, लो-ग्रेड बुखार, मतली और उल्टी, भूख कम लगना, त्वचा में खुजली और थकान आदि लक्षण होते हैं। ऐसे में किसी भी व्यक्ति में ये लक्षण दिखाई दे तो तुरंत सतर्क हो जाएं और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।