Raksha Bandhan 2024 Wishes and raksha bandhan wishes in hindi

Raksha Bandhan 2024 Wishes and Statements in Hindi: सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन आज यानी 19 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है। आज सावन माह का अंतिम सोमवार और सावन पूर्णिमा भी हैं। ऐसे में राखी का दिन और भी शुभ माना जा रहा है। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन को रिश्तों में मिठास और विश्वास बढ़ाने वाला पर्व माना जाता है।

इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और तरक्की की कामना करते हुए उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं। rakshabandhan images  इस दौरान भाई बहन को उम्र भर रक्षा का वचन देता है।

Raksha Bandhan 2024 Wishes : इन संदेश के द्वारा बहन को दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, रिश्ते में आएगी खुशहाली

भारत में राखी के त्योहार को अलग-अलग मान्यताओं के साथ बड़े प्रेम भाव से मनाया जाता है। वहीं इस साल इस पर्व को शोभन योग और श्रवण नक्षत्र के साथ मनाया जा रहा है। इस योग में पूजा पाठ से जुड़े कार्य करने पर अक्षय फल की प्राप्ति होती हैं। ऐसे में आप रक्षाबंधन के शुभ दिन पर अपने बहन-भाइयों और रिश्तेदारों को इन खूबसूरत संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: https://www.morningnewsindia.com/religion/news/raksha-bandhan-muhurat-totke-zodiac-sign/

रक्षाबंधन भाई और बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन भाई अपनी बहन को विशेष उपहार देते हैं। इसके अलावा इस खास अवसर पर एक-दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार मैसेज जिन्हें आप अपनी बहन और करीबियों आदि को भेज कर इस पर्व की शुभकामनाएं (Raksha Bandhan 2024 Wishes) दे सकते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Raksha Bandhan 2024 Wishes Statements Messages in Hindi:  rakhi 2024 पंचांग के अनुसार, आज यानी 19 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। इस त्योहार के आने के भाई और बहन बेसब्री से इंतजार करते हैं।

इस शुभ अवसर पर बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं और तिलक करती हैं। ऐसे में भाई, बहन को उपहार देता है। अगर आप अपनी बहन को खुश करना चाहते हैं, तो इन संदेश के द्वारा उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं जरूर दें।

Raksha Bandhan 2024 Live: रक्षाबंधन का त्योहार आज, 10 घंटे तक रहेगी भद्रा,ये है राखी बांधने का सही मुहूर्त

Raksha Bandhan 2024 Wishes खास बाते

Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat, Bhadra Time: आज भाई बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन पूरे देश में मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का विशेष महत्व होता है। वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा। ऐसी मान्यता है जब भी भद्रा होती है तो इस दौरान राखी बांधना शुभ नहीं होता है। rakhi 2024 राखी हमेशा भद्राकाल के बीत जाने के बाद ही बांधी जाती है।

Raksha Bandhan 2024 Wishes राखी और सावन सोमवार की पूजा विधि :

आज की राखी इसलिए भी विशेष है क्योंकि आज सावन का अंतिम सोमवार भी है। ऐसे में सबसे पहले भगवान शिव की पूजा करें। इस दौरान शिवलिंग का गंगाजल और दूध से अभिषेक करें। फिर बेलपत्र,धतूरा और गंगाजल चढ़ाएं। अब मिठाई और फल को चढ़ाकर महादेव की आरती करें।
राखी का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से रात 9 बजकर 07 मिनट तक रहेगा। ऐसे में मुहूर्त के अनुसार भाई को राखी बांधें।
भाई की कलाई पर राखी हमेशा सही विधि से बांधनी चाहिए। इसके लिए सबसे पहले एक थाली में रोली चावल, मिठाई और राखी रख लें। फिर भाई को तिलक लगाएं। इसके बाद भाई के दाहिने हाथ में राखी बांधें, और मिठाई खिलाएं। rakshabandhan images फिर शाम को भगवान शिव की पूजा करें। ऐसा करने पर जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।

Raksha Bandhan 2024 Wishes राखी बांधने के नियम :

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पुरुषों और अविवाहित कन्याओं को दाएं हाथ में रक्षासूत्र बांधना चाहिए वहीं विवाहित स्त्रियों के लिए बाएं हाथ में राखी बांधने का विधान है। Raksha Bandhan 2024 Wishes भाइयों को राखी बंधवाते समय उस हाथ की मुट्ठी को बंद रखकर दूसरा हाथ सिर पर रखना चाहिए। rakshabandhan images वास्तु शास्त्र में काले रंग को औपचारिकता, बुराई, नीरसता और नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है, इसलिए इस दिन बहन और भाई दोनों को काले रंग के परिधान पहनने से परहेज करना चाहिए।

Morning News India

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

14 घंटे ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

2 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

5 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

5 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

7 दिन ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago