Ram Bhakt Srikant Pujari Arrested: कर्नाटक के हुबली में 51 साल के श्रीकांत पुजारी को गिरफ्तार किया गया है। रविवार (31 दिसंबर 2023) को हुई इस गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है। भाजपा बने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर शांति और सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास बताया है। 51 वर्षीय कारीगर श्रीकांत पुजारी की गिरफ्तारी 1992 यानी 31 साल पहले के एक मामले में की गई है। यह मामला राजनीतिक रूप लेता दिख रहा है।
बीजेपी करेगी राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन
प्रदेश बीजेपी नेताओं का आरोप है कि हुबली में अयोध्या राम जन्मभूमि (Ayodhya Ram Janmabhoomi) के लिए हुए संघर्ष में हिस्सा लेने वालों की गिरफ्तारी के पीछे बीजेपी और दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं को धमकाना मकसद है। पुजारी की रिहाई की मांग को लेकर बीजेपी आज (बुधवार) राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन भी करेगी।
यह भी पढ़े: खुले में बैठे थे 'रामलला', तब छा गया था 7 मिनट 44 सेकंड का यह गीत
रामभक्त है श्रीकांत पुजारी
इस बीच सरकार और पुलिस ने कहा कि श्रीकांत पुजारी को पुराने लंबित मामलों में पुलिस विभाग (Police Department) की नियमित प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया है। श्रीकांत पुजारी हिंदू समर्थक संगठनों के सदस्य रह चुके हैं और उन्होंने 1992 में राम जन्मभूमि सहित कई आंदोलनों में भाग लिया था।
यह भी पढ़े: राम मंदिर में बटेगा मेहंदीपुर बालाजी के लड्डू का प्रसाद, यह हैं तैयारी
20 की उम्र में दर्ज हुआ था केस
5 दिसंबर 1992 को हुबली टाउन पुलिस स्टेशन (Hubli Town Police Station) में दर्ज एफआईआर में पुजारी को तीसरे आरोपी के रूप में नामित किया गया था। हुबली के दुर्गा बेल में दुकानों में आग लगाने के आरोप में पुजारी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जब मामला दर्ज किया गया तब पुजारी 20 साल के थे।