जयपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 56 इंच के सीने वाली बात तो पूरी दुनिया में मशहूर है। लेकिन अब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का भी 56 इंच से नाता जुड़ गया है। जी हां, Ram Mandir में 500 KG वजनी नगाड़ा भेजा गया है इसकी चौड़ाई 56 इंच है। जब ये विशाल नगाड़ा बजेगा तो उसकी आवाज 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ेगी। यह अहमदाबादी नगाड़ा है जो अयोध्या पहुंच चुका है।
श्रीराम ट्रस्ट को सौंपा गया नगाड़ा
यह नगाड़ा गुजरात के अहमदाबाद से भेजा गया है। जिसें अब अयोध्या में श्रीराम ट्रस्ट को सौंप दिया गया है। अहमदाबाद से आया यह 500 किलो का नगाड़ा अयोध्या में चर्चा का विषय बना हुआ है और हर कोई इसें देखना चाह रहा है।
यह भी पढ़ें : आधा श्लोक पढ़कर श्रीराम को बताया मांसाहारी, Annapoorani Movie ने ऐसे किया खेल
3 महीने में बनकर तैयार हुआ नगाड़ा
अहमदाबाद में इस नगाड़े को बनाने में 3 महीने का समय लगा है। आपको बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने अयोध्या के लिए इस नगाड़े को रवाना किया था। इस नगाड़े को लेकर गुजरात के लोग जिस-जिस रास्ते से अयोध्या पहुंचे वहां-वहां के लोगों द्वारा इसकी पूजा-अर्चना की गई थी। यह नगाड़ा सोने-चांदी से सजा है जिसें अब श्रीराम ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी सरकार का बड़ा फैसला! राम भक्त फ्री सकेंगे अयोध्या दर्शन
नगाड़े में लगी है 50 घंटियां
श्रीराम मंदिर अयोध्या के इस नगाड़े को खास बनाने के लिए इसमें 50 घंटियां लगाई गई हैं। इसमें राम दरबार का चित्र भी सजाया गया है। गुजरात से इस नगाड़े को लेकर आए लोगों ने कहा हे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 56 इंच का सीना दिखाते हुए अयोध्या में मंदिर निर्माण बहुत जल्दी कर दिखाया है। इसी के चलते इस नगाड़े का व्यास 56 इंच रखा गया है। इस नगाड़े के तहत 56 इंच के सीने का संदेश देने की कोशिश की गई है।