Ram Mandir designer Chandrakant Sompura : अयोध्या में राम मंदिर को देखकर आज दुनियाभर में देश की वाहवाही हो रही है। मंदिर की भव्यता और डिजाइन के चर्चे हर ओर हो रहे हैं। जिसमें सोमपुरा परिवार का खास योगदान है। इस परिवार की 15 वीं पीढ़ी ने राम मंदिर के डिजाइन को तैयार किया है। अब से पहले ये 131 मंदिरों का डिजाइन तैयार कर चुके हैं।
अहमदाबाद का है परिवार
ये परिवार अहमदाबाद का है। इस आर्किटेक्ट सोमपुरा परिवार की देश-विदेश में ख्याति मंदिरों के डिजाइन तैयार करने के लिए ही है। 15 पीढ़ियों से ये परिवार मंदिर डिजाइन का ही काम कर रहा है। वह यह भी दावा करता है कि अब तक 131 मंदिरों के डिजाइन तैयार कर चुका है।
यह भी पढ़े: इन 3 मूर्तिकारों में से चुने गए 'अरुण', जिनकी तराशी मूर्ति का हुआ चयन
राम मंदिर डिजाइन 1989 में हुआ शुरू
सोमपुरा परिवार ने 1989 में अयोध्या में राम मंदिर डिजाइन पर काम करना शुरू कर दिया था। उस समय चंद्रकांत सोमपुरा ने काम करना शुरू किया था। विश्व हिन्दू परिषद से संपर्क के बाद ये काम कर रहे थे। तभी से डिजाइन को लेकर उनका परिवार लगातार काम कर रहा था। चंद्रकांत सोमपुरा 77 वर्ष के हैं। इनके दो बेटे निखिल (55) और आशीष (49) वर्ष के हैं। इस परिवार से ही गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के रि-कंस्ट्रक्शन के डिजाइन में उनके दादा प्रभाशंकर सोमपुरा ने काम किया था। वे पद्मश्री से सम्मानित होने के साथ शिल्प-शास्त्र में 14 किताबें भी लिख चुके हैं।
यह भी पढ़े: हवाईअड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन और बस अड्डा, जानें अयोध्या कैसे हैं खास
अमेरिका में भी है नाम
चंद्रकांत सोमपुरा के परिवार ने कई मंदिरों का डिजाइन बनाया है। जिसमें अक्षरधाम मंदिर के साथ अमेरिका और ब्रिटेन में बना स्वामीनारायण मंदिर भी है।