जयपुर। राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो रहा है। ऐसे में रामलला के लिए भारत के किसी न किसी राज्य से कुछ न कुछ स्पेशल चीज भेजी गई है जो अपने आप में अनोखी है। भारत के कई राज्यों से आई ये चीजें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं और मंदिर परिसर की शोभा बढ़ा रही है। इतना ही नहीं बल्कि इन चीजों में कुछ तो ऐसी हैं जो अपने आप में एक रिकार्ड है। राम मंदिर के लिए राजस्थान, गुजरात, यूपी, एमपी, हैदराबाद, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से काफी महत्वपूर्ण और कीमती चीजें भेजी गई हैं अद्भुत हैं। ऐसे में आइए जानते हैं किस राज्य से क्या स्पेशल चीज रामलला के लिए आई है।
गुजरात से भेजा गया 56 इंच का नगाड़ा
राम मंदिर अयोध्या में गुजरात से 56 व्यास वाला विशाल नगाड़ा भेजा गया है जिस पर राम दरबार का चित्र है। यह नगाड़ा किलो वजनी है और जब ये बजेगा तो इसकी आवाज 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी।
यह भी पढ़ें: Ram Whatsapp DP : सबकी व्हाट्सएप डीपी के लिए मेरे राम, यहां से करें Download
यूपी से भेजा गया अष्टधातु का घंटा
राम मंदिर के लिए उत्तर प्रदेश से अष्टधातु का 2100 किलो वजनी विशाल घंटा भेजा गया है। जब ये घंटा बजेगा तो कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई देगी।
हैदराबाद से सोने की चरण पादुकाएं
राम मंदिर के लिए हैदराबाद से रामलला के लिए सोने की चरण पादुकाएं भेजी गई हैं।
गुजरात से धूप बत्ती
राम मंदिर के लिए गुजरात से 108 फीट लंबी धूप बत्ती, साड़ी, हीरे व चांदी का हार भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें: फ्री में Ram Mandir Ringtone Download यहां से करें, मजा आ जाएगा
राजस्थान से तेल के पीपे
राम मंदिर के लिए राजस्थान से 2100 तेल के पीपे भेजे गए हैं जिनका उपयोग रामभक्तों के लिए भोजन प्रसादी बनाने में किया जाएगा।
एमपी से लड्डू
राम मंदिर के लिए मध्यप्रदेश से 250 क्विंटल लड्डू भेजे गए है जिनका उपयोग यहां आने वाले भक्तों को प्रसादी खिलाने में किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ से चावल व सब्जी
राम मंदिर के लिए छत्तीसगढ़ से 3000 क्विंटल चावल व 100 टन सब्जी भेजी गई है। इनका उपयोग भी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी बनाने में किया जाएगा।
महाराष्ट्र से सम हलवा
राम मंदिर के लिए महाराष्ट्र से 7000 किलोग्राम सम हलवा भेजा गया है जो रामभक्तों को प्रसादी के रूप में खिलाया जाएगा।