जयपुर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया गया है। इसी के चलते अब एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें बुर्ज खलीफा पर श्रीराम की तस्वीर की रोशनी (Ram Mandir Lighting on Burj Khalifa) की गई है। आपको बता दें कि रामलला अपने मंदिर में 500 साल बाद अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान हुए हैं। इसी मौके पर बजुर्ज खलीफा पर भगवान श्रीराम की यह फोटो (Shri Ram Photo) आई है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Prana Prathistha) के इस कार्यक्रम को अमेरिका से लेकर मॉरीशस और त्रिनिडाड और टोबैगो जैसे देशों में रामभक्तों ने बड़े उत्साह से मनाया है। लेकिन दुबई बुर्ज खलीफा पर रामजी की फोटो वाली रोशनी (Burj Khalifa Ram Mandir Lighting) क्या वास्तव में हुई है जिसको लेकर सच्चाई सामने आई है।
यह भी पढ़ें: 26 January Free Ringtone Download – ये Top Websites करेंगी आपकी मदद
बुर्ज खलीफा पर नहीं हुई रामजी की फोटो वाली रोशन (Burj Khalifa Ram Mandir Photo)
आपको बता दें कि factly.in/ इन नाम की वेबसाइट ने इस तथ्य को लेकर सच्चाई सामने लाने की कोशिश की है जिसमें यह सामने आया है कि बुर्ज खलीफा पर रामजी की तस्वीर वाली रोशनी (Dubai Burj Khalifa ram mandir lighting) नही हुई है। बल्कि किसी ने बुर्ज खलीफा की रामजी की रोशनी वाली यह फोटो डिजिटली बनाकर इंटरनेट पर डाली है। हालांकि, बुर्ज खलीफा प्रसाशन की तरफ से भी इस तरह की कोई फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डाली गई है। ऐसे में सामने आया है कि दुबई बुर्ज खलीफा पर हुई रामजी की तस्वीर वाली रोशनी झूठी है और इसको किसी ने डिजिटली तैयार करके फैलाया है।
1552
ANALYSIS: Fake
FACT: A photoshopped image featuring Lord Shri Rama on the world's tallest building, the Burj Khalifa, has been shared, claiming that Lord Rama's image was illuminated on the Burj Khalifa on the occasion of Pran Pratishtha in Ayodhya. (1/3) pic.twitter.com/W4EBDUc8q8
— D-Intent Data (@dintentdata) January 22, 2024
यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: इस कारण 26 जनवरी को मनाया जाने लगा गणतंत्र दिवस, जानें इतिहास
राम मंदिर की 3डी तस्वीरें प्रदर्शिंत (Ram Mandir 3D Image)
अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर श्रीराम की तस्वीरें और अयोध्या के भव्य राम मंदिर की 3डी तस्वीरें प्रदर्शित की गई थीं। इसके साथ ही ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर के सदस्यों ने रविवार को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में लड्डू बांटे और लोगा समारोह में शामिल हुए। इतना ही नहीं बल्कि अमेरिका में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कार रैली भी आयोजित की गई। त्रिनिदाद और टोबैगो में बड़ी संख्या में भारतीय मूल कार्यक्रम में शामिल हुए जिनकी संख्या 5000 से अधिक थी।