Ram Mandir and Congress: अयोध्या राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने जाने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद बीजेपी पूरी की पूरी कांग्रेस पर हमलावर है। भारतीय जनता पार्टी के नेता भी कांग्रेस पर राम मंदिर समारोह में न जाने पर उन्हें सनातन विरोधी करार दे रहे है। न सिर्फ भाजपा के नेता बल्कि अब खुद कांग्रेस के ही नेतागण अपनी ही पार्टी आलाकमान के आदेश पर भड़क उठे है। कह रहे है श्री राम का का कहर कांग्रेस पर बरस रहा है।
श्री राम ने दी कांग्रेस को सजा
आज रविवार (14 जनवरी 2024) को महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं। इसके बाद वह शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो रहे है। 55 साल से Milind Deora कांग्रेस के साथ थे, लेकिन कुछ नाराजगी की वजह से वह कांग्रेस छोड़ दिए है। बड़े चेहरे को गंवाने के बाद कांग्रेस पार्टी के ही कई दिग्गज नेता परेशान हैं। उनका कहना है कि पार्टी को राम मंदिर न्योता ठुकराने की सजा मिल रही है।
यह भी पढ़े: मिलिंद देवड़ा ही नहीं ये 4 युवा नेता भी छोड़ चुके हैं Congress का साथ
राम मंदिर निमंत्रण ठुकराना पड़ा भारी
वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishna) ने कहा है कि 'पार्टी ने जिस तरह भगवान राम के मंदिर के निमंत्रण को ठुकराने का काम किया गया है, मुझे लगता है कि उनका प्रकोप शुरू हो गया है। मैं तो यही प्रार्थना करूंगा कि कुछ लोगों की गलतियों की सजा पूरी कांग्रेस को न मिले।'
यह भी पढ़े: Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे देशी नेता लेकिन आएंगे 56 विदेशी नेता
राजनीति में सत्ता की अहमियत ज्यादा
कृष्णम ने कहा, 'कांग्रेस में कुछ ऐसे लोगों का कब्जा हो गया है जो न तो सच सुनना चाहते हैं, न सनातन, राम की बात सुनना चाहते हैं। जो श्री राम और सच की बात, जमीनी हकीकत को बताने की कोशिश करेगा उसे कांग्रेस छोड़नी पड़ रही है।' लगता है राजनीति में सत्ता की अहमियत ज्यादा हो गई है।'