अयोध्या नगरी पूरी तरह से प्रभु श्रीराम के आगमन के लिए तैयार है। पूरे देश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है। ऐसे में भारतीय रेलवे भी पूरी तरह से चाक चौबंद होकर रेलवे सेवाओं में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। सुरक्षा व्यवस्था की अहमियत को समझते हुए उत्तर रेलवे ने अयोध्या कैंट और प्रयागराज स्टेशनों पर सभी प्रकार की पार्सल हैंडलिंग गतिविधियों पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। यह बैन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक लागू रहेगा। इस दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म और गोदाम पार्सल पैकिंग से फ्री रखे जाएंगे।
यह भी पढ़ें:Jaipur से Ayodhya के लिए Bus, टिकट किराया और दूरी, जानिए सबकुछ
रेलवे ने क्यों लिया यह फैसला?
सुरक्षा कारणों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह अहम फैसला लिया है। ताकि समारोह के दौरान आम आदमी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में भी किसी भी तरह की कोताई न बरती जा सके। 22 जनवरी को अयोध्या हाई अलर्ट पर होगी, ऐसे में रेलवे का यह फैसला काबिले तारीफ है।
यह भी पढ़ें:22 जनवरी की छुट्टी के लिए चीफ जस्टिस को लिखी चिट्ठी