Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में लगभग बन चुके भव्य राम मंदिर में 'रामलला' की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होना है। इस भक्तिमय समारोह के लिए देश-दुनिया से विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है। इसके लिए धर्म नगरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। न सिर्फ अयोध्यावासी बल्कि दुनियाभर के सनातनी लोग इसे लेकर बेहद उत्साहित है। गुलाबी शहर जयपुर से राम मंदिर के लिए विशेष चीजें भेजी जा रही है।
जयपुर से अयोध्या गई मूर्तियां
इसी कड़ी में रामलला के गर्भगृह में स्थापित होने वाली मूर्तियों में श्री राम के साथ-साथ श्रीगणेश और हनुमान जी की प्रतिमाएं भी होंगी। इन प्रतिमाओं का निर्माण जयपुर में किया गया है। इन्हें तैयार कर अयोध्या भेज दिया गया है। साथ ही ट्रकों में गरुड़, दो हाथी और दो शेर की प्रतिमाएं भी भेजी गई है।
यह भी पढ़े: जयपुर के इस मंदिर में ब्रह्म स्वरूप में विराजमान हैं प्रभु श्री राम
श्री गणेश और हनुमान जी पहुंचे अयोध्या
मंदिर के द्वार पर लग रहे द्वारपाल भी जयपुर में तैयार हुए है। इन सभी को तैयार करने वाले मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय, प्रशांत पांडेय समेत उनकी टीम अयोध्या में मौजूद है। श्रीगणेश की मूर्ति का निर्माण मकराना के संगमरमर से हुआ है, जिसे कमल पर विराजित किया गया है। करीब 150 किलो वजनी गणेश जी की इस मूर्ति के एक हाथ में लड्डू और दूसरा हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में है। मूर्ति 33 इंच ऊंची है और पीतांबरी वस्त्र, मुकुट और सोने से विभूषित है।
यह भी पढ़े: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अतिथियों को प्रसाद के साथ मिलेगा खास उपहार
गरुड़, हाथी और शेर की प्रतिमाएं भी भेजी
हनुमान जी की मूर्ति का वजन 170 किलो है। मूर्ति घुटनों के बल बैठे आशीर्वाद देते मुद्रा में हैं। एक हाथ में गदा है। वहीं, गरुड़ की प्रतिमा बंशी पहाड़पुर के 10 क्विंटल पत्थर से बनाई गई है जो 6 फीट ऊंची है। हाथियों का जोड़ा 5 फीट ऊंचा और 6 फीट लंबा है, जिसका वजन 1 टन है। वहीं दो शेर 4 फीट लंबे हैं।