Ramadan Gift Ideas: माहे मुबारक रमजान चल रहा है। आसमान से जमीन पर चौबीस घंटे अल्लाह की खास रहमत नाजिल हो रही है। रमजान के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। हम आपको अपने मुस्लिम मित्रों को रमजान के महीने में तोहफे में देने वाली 5 नायाब चीजें बता रहे हैं। जिनको देने के बाद आपके दोस्त खुशी से झूम उठेंगे और इफ्तार के वक्त आपके लिए दुआएं करेंगे। रमजान के महीने में आप ये 5 चीजें (Ramadan Gift Ideas) अपने मुस्लिम मित्रों को गिफ्ट में दे सकते हैं। खास तौर पर तोहफे देने से आपसी मुहब्बत बढ़ती है और रिश्तों में मिठास आती हैं। मु्स्लिम बंधु भी अपने यारों रिश्तेदारों को ये तोहफे दे सकते हैं। इस साल ईद का त्यौहार (Eid 2024) 10 या 11 अप्रैल 2024 को चांद दिखने के अनुसार मनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:Ramadan Shopping: रमजान की खरीदारी यहां से करें, मुस्लिम महिलाएं ध्यान दें
रमजान में दें ये 5 गिफ्ट (Ramadan Gift Ideas)
1. पवित्र कुरान शरीफ हिंदी में
कुरआन शरीफ मुस्लिमों की पवित्र किताब है। रमजान में देने के लिए सबसे बेहतरीन तोहफा कुरान मजीद है। लेकिन भारत में रहने वाले मुसलमान हिंदी ज्यादा समझते हैं ऐसे में आप उन्हें हिंदी में कुरआन मजीद का तर्जुमा दे सकते हैं। ये हिंदी कुरान शरीफ आपको अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर आराम से घर बैठे मिल जाएगी।
2. आयतुलकुर्सी का वॉल स्टीकर
मुस्लिम अक्सर कला के कदरदान होते हैं। ऐसे में आर्ट को पसंद करने वाले लोगों के लिए आयतुल कुर्सी का दीवार पर लगाने वाला स्टीकर एक नायाब तोहफा हो सकता है। चूंकि आयतुल कुर्सी की बड़ी फजीलत है, इससे घर में बुरी ताकतों का साया दूर हो जाता है। ऐसे में आयतुलकुर्सी का यह दीवार पर चिपकाने वाला वॉल स्टीकर रमजान के दौरान सबसे बेहतरीन तोहफा साबित होगा। देखने में भी अच्छा लगेगा और शैतान से हिफाजत भी होती रहेगी।
यह भी पढ़ें:UAE Ramadan 2024: दुबई में क्या है सेहरी इफ्तार का टाइम, भारत से है कितना अलग!
3. शुद्ध कस्तूरी इत्र
इस्लाम में इत्र खुशबू लगाने की परंपरा नबी ए करीम के जमाने से है। नबी की इस सुन्नत को आप तोहफे के तौर पर अपने मुस्लिम मित्र को रमजान के पाकीजा महीने में दे सकते हैं। खास तौर पर खाड़ी देशों में मेहमानों को विदा करते वक्त अत्तर (इत्र) का तोहफा देना अच्छा माना जाता है। यह शुद्ध कस्तूरी इत्र एक बेहतरीन लकड़ी के बक्से के साथ आती है, जिससे काफी एंटीक दिखता है। ये आपको ऑनलाइन काफी बढ़िया क्वालिटी में मिल जाएगा।
4. इस्लाम से संबंधित किताबें
इस्लामिक संस्कृति का इतिहास काफी वैभवशाली और इल्म से भरपूर है। रमजान के महीने में आप अपने चाहने वालों को नबी ए करीम मुहम्मद साहब की कहानियाँ और इस्लामी कायदे शिष्टाचार को समझाने वाली किताबें भी तोहफे में दे सकते हैं। इस्लाम की किताबें तोहफे में देना मुसलमानों में एक बेहतरीन हदिया माना जाता है। गिफ्ट को अरबी में हदिया कहते हैं। इससे नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे में जानने का मौक़ा भी मिल जाता है, और एक दूसरे के मजहब के प्रति आदर भावना विकसित होती है।
5. फिटनेस ट्रेकर
रमजान में युवा मुस्लिम कुछ नया ट्राई कर सकते हैं। आप अपने युवा मुस्लिम दोस्त को फिटनेस ट्रेकर देकर उसे चकित कर सकते हैं। क्योंकि रमजान में भूख और प्यास के कारण सेहत में कमजोरी आ जाती है। ऐसे में सेहत से जुड़ा हुआ ये गिफ्ट देकर आप वाहवाही लूट सकते हैं। मुस्लिम भी आजकल अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं। जिन लोगों को अपना ब्लड-प्रेशर और दिल की धड़कन की चिंता रहती है उनके लिए फिटनेस ट्रेकर शानदार तोहफा है।