Ramadan Iftar: इस्लाम धर्म में गरीबों और जरूरतमंदों का खास ख्याल रखा गया है। पैगंबरे इस्लाम मुहम्मद साहब ने यतीमों और जईफों की मदद करने वालों को खुशखबरी सुनाई थी। ऐसे लोगों से अल्लाह बहुत राज़ी होते हैं। रमजान के माहे मुबारक में गरीबों को इफ्तार और सेहरी कराने का बहुत बड़ा सवाब है। हम आपको रमजान में गरीबों को इफ्तार (Ramadan Iftar) कराने की हदीस भी बताएंगे। हर इंसान को अपने साथ लेकर चलना ही इस्लाम ही सबसे बड़ी खूबसूरती है।
यह भी पढ़ें:Ramzan me Miswak: रमजान में दांत साफ करने का तरीका, दिमाग तेज होगा, रोजा नहीं टूटेगा, नबी की सुन्नत है
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम फरमाते हैं कि रोजा हमेशा अपने परिवार यानी बीवी, बच्चे, भाई, बहन के साथ खोलना चाहिए। साथ ही गरीबों को भी रोजा इफ्तार कराना चाहिए। परिवार के साथ इफ्तार करने वालों को अल्लाह ताला हर निवाले के बदले एक गुलाम आजाद करने का सवाब यानी पुण्य देता है। वही रोजा इफ्तार करते वक्त अगर आपके यहां कोई मेहमान आ जाए तो उसे भी इफ्तार कराएं, इससे आपको डबल सवाब मिल जाएगा।
जयपुर के मुफ्ती साहब बताते हैं कि किसी को रोजा इफ्तार कराना बड़ा ही सवाब का काम है। हदीस का मफहूम है कि अगर कोई शख्स किसी रोजेदार को इफ्तार कराएगा, उसके सारे गुनाह माफ कर दिए जाएंगे। अगर कोई बंदा किसी के साथ इफ्तार में शामिल होता है, तो उसे भी इतना ही सवाब मिलता है। उसके सवाब से जर्रा बराबर भी कमी नहीं की जाती है। रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का इर्शाद है कि “जिस शख्स ने किसी रोजेदार को भरपेट खाना खिलाया, अल्लाह रब्बुल इज्ज़त कयामत के दिन उसे ऐसा शरबत पिलाएगा कि उसे कभी प्यास नहीं लगेगी।”
यह भी पढ़ें:Ramzan Ka Chand: रमजान में पुरूष ये कपड़े पहने, मिलेगा बहुत ज्यादा सवाब!
एक सहाबी ने रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से पूछा कि “या रसूलल्लाह! अगर किसी शख्स के पास इतना माल या खाना न हो जिससे वह किसी को अच्छे से रोजा न इफ्तार करवा सके उस सूरत में क्या वह भी उतने ही सवाब का भागीदार होगा? प्यारे आका ने फरमाया यह सवाब तो उसे भी मिलेगा जिसने एक घूंट पानी या दूध से किसी को रोजा इफ्तार करवाया हो। अल्लाह हम सबको गरीबों और जरूरतमंदों को रोजा इफ्तार कराने की तौफीक अता फरमाएँ।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…