Ramzan ki Shayari: पूरी दुनिया में इस समय रमजान का पाकीजा महीना चल रहा है। मुस्लिम भाई बहिन रमजान के दौरान किसी भी तरह की बुराई और बेहयाई से न केवल बचते हैं बल्कि दान पुण्य का काम भी करते हैं। आज 16 मार्च 2024 को भारत में पांचवा रोजा और छठी तरावीह है। पहला जुम्मा कल 15 मार्च को हो चुका है। अलविदा जुम्मा 5 अप्रैल को आएगा। ऐसे में हम आपको रमजान के मौके पर लिखी गई कुछ बेहतरीन शायरी (Ramzan ki Shayari) पेश कर रहे हैं जिन्हें आप यारों रिश्तेदारों को भेज सकते हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फ्री में शेयर कर सकते हैं। हमने खास तौर पर इस्लामी खूबसूरत वालपेपर पर उम्दा शायरी लिखी है।
यह भी पढ़ें:रमजान मुबारक कोट्स हिंदी में यहां मिलेंगे, Ramadan Wishes & Quotes 2024
Ramzan ki बेस्ट 5 Shayari
1
रमजान का महीना आया है,
संग अपने बरकत लाया है।
रोजा और तिलावत का शौक,
यही तो ईमान का सरमाया है।।
“रमज़ान मुबारक 2024”
2
रमजान की दास्तान हम क्या सुनाएं,
ये वो महीना है जिसका कोई सानी नहीं।
एक के बदले सत्तर नेकी का वादा है,
इबादत इसकी हकीकी है फ़ानी नहीं।।
“रमज़ान मुबारक 2024”
3
हर घर में फक़त नबी का दीन जिंदा है,
कहीं हाफिज़ तो कहीं पर मतीन जिंदा है।
घर घर में गूंज रही हैं कुरान की सदाएं।
रमजान में आसमान ओ ज़मीन जिंदा है।
“रमज़ान मुबारक 2024”
यह भी पढ़ें:Ramzan Ka Pehla Jumma Mubarak: रमजान का पहला जुम्मा मुबारक हो, हिंदी में भेजें बधाई
4
मुझ को भी अब ये बशारत नसीब हो जाएं,
खुदाया तेरे घर की जियारत नसीब हो जाएं।
यूं तो तेरे क़रम से, मौला अनवारे हरम से,
टूटे दिल को फिर से हरारत नसीब हो जाएं।।
“रमज़ान मुबारक 2024”
5
वो तरावीह का मजा वो नवाफिल की लज्जत,
नहीं मिलती दो जहां में रमजान जैसी इज्जत।।
“रमज़ान मुबारक 2024”