Ramzan me Janabat : मुसलमानों के लिए इस समय पाकीजा महीना रमजान चल रहा है। दिन रात मोमिन इलाही की रजा के लिए भूखे प्यासे रहकर रोजा रख रहे हैं, तरावीह पढ़ रहे हैं, कुरान मजीद की तिलावत कर रहे हैं। सुबह सेहरी के वक्त खाना खाकर मोमिन पूरा दिन अल्लाह को राज़ी करने वाले नेक अमल करता है, फिर शाम को इफ्तार के वक्त उसे उसका बदला अता किया जाता है। लेकिन कई मुसलमानों के जेहन में ये सवाल उठता है कि अगर वे रात को नापाकी की हालत में आ गए तो क्या सुबह रोजा रख सकते हैं। आखिर नापाकी की हालत में सेहरी (Ramzan me Janabat) करने का क्या मसअला है यही हम बताने वाले हैं। ताकि हमारे भारतीय मुस्लिम बंधुओं को हदीस की रौशनी में ये मसला पता चल सके। कई लोग हालांकि रमजान में बीवी से दूर सोते हैं, लेकिन इस्लाम में रमजान में रात के समय बीवी के साथ हमबिस्तरी करने की मनाही नहीं है। बस आपको सुबह गुस्ल करके पाकी हासिल करनी होती है।
यह भी पढ़ें:Ramzan mein Humbistari: रमजान में हमबिस्तरी के लिए क्या हैं नियम, मुसलमान जान लें!
अव्वल तो ये कि रमजान में सोहबत या जनाबत से परहेज ही करना चाहिए। लेकिन अगर रात के समय एहतलाम यानी स्वप्नदोष या जनाबत मतलब संभोग की वजह से आप नापाक हो गए है तो ऐसे में अव्वल हुक्म है कि उसी समय गुस्ल कर लिया जाए। यानी रात में ही नहा ले। लेकिन अगर नींद आ जाती है तो फिर सुबह जल्दी उठकर नहा ले। लेकिन अगर कोई शख्स ठीक सेहरी से पहले उठ रहा है तो उसे चाहिए कि पहले रोजा रख ले, यानी पहले सेहरी कर ले फिर नहा ले। कुल मिलाकर जनाबत की वजह से फज्र की नमाज जाया नहीं होनी चाहिए।
हदीस से साबित है कि अगर कोई शख्स रात में नापाक हो गया, और जब सोकर उठा तो सेहरी का वक़्त बिल्कुल करीब था तो तुरंत सेहरी करे और उसके बाद नहाए, ऐसी हालत में नापाकी की हालत में सेहरी करना जायज़ है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप रोजाना ऐसा करने लग जाए। ये केवल मजबूरी में करने का हुक्म है। इस्लाम ने बंदे को दीन में आसानी दी है, लेकिन उसका गलत फायदा न उठाएं।
(बुखारी हदीस नंबर 1830)
उम्मु-ल-मुअमिनीन सय्यिदा आइशा सिद्दीक़ा (र.) की रिवायत है के हुज़ूर (स.) भी बाज़ अवक़ात रोज़ा रख लेते और फ़ज्र की नमाज़ से पहले ही ग़ुस्ले-जनाबत करते थे। यानी नबी ए करीम का भी फरमान है कि अल्लाह ने मोमिन को छूट दी है। पहले सेहरी का वक्त निकल रहा है तो रोजा रखें, उसके बाद गुस्ल करके पाकी हासिल करें।
(बुखारी 1931, मुस्लिम 2589)
यह भी पढ़ें:Ramzan me Kiss: रमजान में बीवी को चूमना, गले लगाना कैसा है, मुसलमान जान लें ये हैं नियम!
रमजान में बीवी की सोहबत की जा सकती है। बस रात को तरावीह से लेकर सुबह सेहरी से पहले तक आप अपनी जौजा के साथ हमबिस्तरी कर सकते हैं। लेकिन तुरंत बाद गुस्ल करके पाक साफ हो जाए। अल्लाह फरमाते हैं कि तुम्हारी बीवीयां तुम्हारे सुकून का जरिया है। हमने रमजान में भी कुछ रियायत दी है। ताकि तुम बिल्कुल जुदा जुदा न होने लगे।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…