Ramzan me Kya Padhe: मुसलमानों का पवित्र महीना रमज़ान चल रहा है। इस समय मोमिन इबादत और तिलावत में मसरूफ हैं। कहा जाता है कि रमजान में की गई इबादत का सवाब 70 गुना ज्यादा मिलता है। रात में तरावीह की नमाज पढ़ने का भी बहुत सवाब है। रोजेदार के मुंह की खुशबू अल्लाह के यहां मुश्क़ और ज़ाफ़रान से भी ज्यादा पसंद की जाती है। इस पाकीज़ा महीने में कुछ खास दुआएं जरूर पढ़नी चाहिए ताकि मौला की रहमत आप पर नाजिल हो। अभी दूसरा अशरा चल रहा है। ऐसे में मगफिरत की दुआ और तौबा अस्तगफार करते रहना चाहिए। रब्बे जुल जलाल का इर्शाद है कि गुनाहों से तौबा करने और अस्तगफार पढ़ने की वजह से आदमी ऐसा हो जाता है जैस गुनाह किया ही नहीं है। हम आपको रमजान में मगफिरत की राह आसान करने वाली खास दुआ (Ramzan me Kya Padhe) बता रहे हैं। ताकि आप ज्यादा से ज्यादा इस पाकीजा महीने का फायदा ले सकें। हमें अपनी दुआओं में यूंही शरीक रखें।
यह भी पढ़ें:Ramzan me Kya Padhe: रमजान में ये दुआ पढ़ें, टल जाएगी सारी बलाएं!
“अस्तग़फिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्ली ज़म्बिंव व अतुबि इलैह“
“Astaghfirullah Rabbi Min Kulli Zambiyon Wa Atoobu Ilaiyh“
हिंदी तर्जुमा – मैं बख्शिश चाहता हूं उस अल्लाह से, जिस के सिवा कोई माबूद नहीं, मगर वही हमेशा जिन्दा रहेगा और मै उसी की तरफ मुतवज्जेह हूं।
अल्लाहुम्मा अजिरनी मिनन नार
اَللَّهُمَّ أَجِرْنِي مِنَ النَّارِ
ऐ अल्लाह, मुझे जहन्नुम की आग से बचा
O Allah, save me from the hell fire
यह भी पढ़ें:Teesre Ashre ki Dua : रमजान के तीसरे अशरे में ये दुआ पढ़ें, जहन्नम की आग से आजादी पाएं
दूसरा अशरा 11 रमजान से बीस रमजान तक होगा। इस अशरे में मगफिरत की दुआ की जाती है। मगफिरत यानी अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी तलब करना। दूसरे अशरे में कसरत से ये दुआ पढ़ते रहे ताकि आपके समंदर के झाग के बराबर गुनाह भी मौला की रहमत से माफ कर दिए जाए। बेशक अल्लाह हर चीज पर कादिर है, और वो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम करने वाला है।
अभी दूसरे अशरे का आधा हिस्सा गुजर चुका है। 31 मार्च 2024 को तीसरा अशरा शुरु होने को है। रमजान के तीसरे अशरे को बहुत ज्यादा फजीलत बख्शी गई है। क्योंकि तीसरे अशरे में बंदे को जहन्नम यानी नर्क की आग से खुद को बचाने का मौका दिया जाता है। शबे कद्र और एतिकाफ के जरिये कबीरा और सगीरा गुनाहों वाला मुसलमान भी इस तीसरे अशरे में अपनी मगफिरत करवाकर दोजख की आग से बच सकता है। तीसरा अशरा 21वें दिन से 29वें या 30वें दिन तक होता है। इस साल तीसरा अशरा अप्रैल 2024 के शुरु के 10 दिन होंगे।
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…
जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…