Republic Day Weekend Tourist Place: 26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। पूरे भारत में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है। इस दिन कई लोग देश की राष्ट्रीय धरोहरों को निहारने के लिए परिवार अथवा दोस्तों के साथ एक सफर की योजना बनाते है। यदि आप भी इस 26 जनवरी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो भारत की इन ऐतिहासिक जगहों पर जा सकते हैं। चलिए बताते है उन जगहों के बारे में –
राजधानी दिल्ली
(Delhi Capital)
गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह देखने के लिए आप दिल्ली आ सकते हैं। प्रतिवर्ष 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर औपचारिक परेड होती हैं। यह परेड राष्ट्रपति भवन के गेट से शुरू होकर, कर्तव्य पथ को पार कर इंडिया गेट तक पहुंचती है। तीनों सेनाएं इस दिन अपनी शक्तियों का प्रदर्शन करती है।
जलियांवाला बाग
(Jallianwala Bagh)
आप जलियांवाला बाग भी घूमने के लिए जा सकते हैं। पंजाब के अमृतसर में स्थित इस जगह पर ही अंग्रेजों ने हजारों मासूम लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थी। यहां आप वाघा-अटारी बॉर्डर को भी विजिट कर सकते है। साथ ही यहां परेड के अलावा रिट्रीट समारोह भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़े: 26 जनवरी पर देखें जैसलमेर के क्रांतिकारी 'गोपा' की यह Full Movie
साबरमती आश्रम (गुजरात)
(Sabarmati Ashram Gujarat)
गुजरात के अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम, स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी के जीवन की झलक दिखाता हैं। 26 जनवरी के मौके पर यहां कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। आप यहां पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह में भी हिस्सा ले सकते हैं।
यह भी पढ़े: 26 January Best Wishes Hindi – गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें ये खास संदेश
कारगिल वॉर मेमोरियल
(kargil War Memorial)
26 जनवरी 2024 के मौके पर आप लद्दाख स्थित कारगिल वॉर मेमोरियल भी घूमकर आ सकते हैं। सन 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को पराजित किया था। इस युद्ध में शहीद हुए भारतीय वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल वॉर मेमोरियल निर्मित किया गया था।