3 May 2024 Phalodi Satta Bazar: राजस्थान का लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होने के बाद अब फलोदी सट्टा बाजार के भाव से नेताओं की धड़कने तेज हो गई है।सट्टा बाजार के भाव में मची उथल-पुथल से कांग्रेस खेमें में खुशी का माहौल नजर आ रहा है। इस बार बीजेपी (BJP) सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करके हैट्रिक लगाने की तैयारी में भी लेकिन कांग्रेस ने उसको रोकने के लिए जो प्लान बनाया वह सफल होता दिख रहा है। कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों के प्रत्याशी ने बीजेपी कड़ी चुनौती देते हुए 10 साल बाद जीत का दावा कर रही है।
पीएम मोदी के करीबी नेताओं को कड़ी टक्कर
प्रदेश ही नहीं देश में भी बाड़मेर-जैसलमेर हॉट सीट को लेकर चर्चा हो रही है। बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी का भाव सबसे ज्यादा चल रहा है और इसी वजह से उन पर ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। चौधरी का भाव 4 रुपए,कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल पर 70 पैसा और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी पर 1 रुपए का भाव चल रहा है। भाटी ने अच्छी टक्कर देते हुए कैलाश चौधरी का खेल बिगाड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान की 25 सीटों पर सट्टा बाजार ने किया हार-जीत का दांवा, कांग्रेस को मिल गया जीवनदान
नागौर में बेनीवाल का जलवा
आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कड़ी टक्कर देते हुए ज्योति मिर्धा को सट्टा बाजार के भाव में पीछ़े छोड़ दिया है। बेनीवाल का भाव 70 से 80 पैसे का भाव चल रहा है, जबकि मिर्धा के लिए 1.20 रुपए का भाव है। सट्टा बाजार की मानें तो बेनीवाल दूसरी बार सांसद बनने जा रहे है। वहीं जोधपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा और चूरू में जोरदार टक्कर दिखाई दे रही है।
चूरू में बीजेपी को झटका
चूरू सीट पर बीजेपी ने टिकट बदला तो मुकाबला रोचक हो गया और अब इस सीट पर मौजूदा सांसद कस्वां का भाव झाझड़िया से कम है। कस्वां परिवार का इस सीट पर अच्छा खासा दबदबा है और इसी वजह से उनका पलड़ा भारी है। वहीं कोटा-बूंदी में बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला पर भाव कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल भारी पड़ते नजर आ रहे है।