जयपुर। आज के समय में युवाओं के बीच डेटिंग एप्स काफी पॉपुलर हैं. इन एप्स के कुछ फायदे हैं तो बहुत सारे नुकसान भी है. ऐसे में हाल ही में डेटिंग एप का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको लेकर हर कोई हैरान है। दरअसल डेटिंग ऐप पर मिले लड़के से एक महिला को प्यार हो गया. वह उसके साथ शादी के सपने संजोने लगी. इतना ही नहीं महिला ने उसे अपने 'सपनों का राजकुमार' तक बता दिया था. लेकिन एक दिन रिश्ते में ऐसा धोखा मिला कि महिला के होश उड़ गए. उसे करोड़ों रुपये का चूना लगाकर लड़का रफूचक्कर हो गया.
अमेरिका का है मामला
इस 37 साल की महिला का नाम श्रेया दत्ता है. वह अमेरिका के फिलाडेल्फिया की रहने वाली हैं. श्रेया एक टेक एक्जीक्यूटिव हैं. उनकी सैलरी सिक्स डिजिट में हैं. हाल ही में उनके साथ 'रोमांस स्कैम' में 3 करोड़ 70 लाख रुपये की ठगी हो गई. श्रेया ने ऑनलाइन मिले एन्सेल माली नाम के शख्स के झांसे में आकर अपना सारा बैंक बैलेंस गंवा दिया. एन्सेल ने खुद को फ्रांसीसी शराब व्यापारी बताया था. दोनों डेटिंग ऐप पर Hinge पर मिले थे. एन्सेल काफी हैंडसम था. श्रेया उसकी हंसी और नेचर पर फिदा हो गई थीं.
ऑनलाइन हुई मुलाकात और फिर प्यार
ऑनलाइन मिलने के बाद उन्होंने एक दूसरे का व्हाट्स ऐप नंबर लिया और चैट करने लगे. कई महीने उनके बीच बात हुई. इस दौरान एन्सेल ने श्रेया को बताया कि वह क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करता है. एन्सेल ने कहा कि वह दुनिया की सैर करने के लिए ढेर सारा पैसा कमाना चाहता है.
मीठी-मीठी बातों से जीता दिल
एन्सेल ने मीठी-मीठी बातों से श्रेया का दिल जीत लिया. श्रेया भी उसकी बातों को सच मान बैठीं. इस बीच एन्सेल के कहने पर उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के लिए एक ऐप डाउनलोड कर लिया. वह एन्सेल के कहने पर इन्वेस्ट करती और बढ़िया रिटर्न प्राप्त करती. शुरू में ट्रेडिंग से श्रेया ने काफी पैसे कमाए. उन्हें ये बिजनेस पसंद आ रहा था.
इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखा
एक समय पर श्रेया ने 3 करोड़ से अधिक इन्वेस्ट कर दिए. लेकिन जब निकालने की बारी आई तो टेक्निकल एरर का नाम देकर उनकी बात टाल दी गई. इससे श्रेया को शक हुआ. उन्होंने अपने भाई को इसकी जानकारी दी. भाई ने एक्सपर्ट से बात की तो पता चला श्रेया अभी तक एक फ्रॉड ऐप पर क्रिप्टो ट्रेडिंग कर रही थीं. ऐप डिजाइन करने वाले ने उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था और सारे पैसे हड़प लिए थे.
पुलिस में शिकायत दर्ज
श्रेया का कहना है कि उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी थी. लेकिन एन्सेल ने ट्रेडिंग के नाम पर उन्हें धोखा दिया. उससे कोई कॉन्टैक्ट भी नहीं हो पा रहा है. फिलहाल, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जांच चल रही है. अभी तक पैसे वापस नहीं मिले हैं. श्रेया ने कहा- मुझे अपनी किस्मत पर रोना आ रहा है.
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…