Romantic Shayari in Hindi: किसी ने क्या खूब कहा है कि एहसास की कोई ज़ुबान नहीं होती। वह तो इशारों की जुबान समझ लेता है। मोहब्बत करने वाले अक्सर दिल की बात कहने के लिए शायरी का सहारा लेते हैं। जी हां, वह शायर ही होता है जो किसी प्रेमी के दिल का हाल उसके महबूब तक पहुंचाने में मदद करता है। तभी तो हम आपके लिए इश्क़ की चाशनी में डुबोकर लाजवाब शायरी लेकर आए हैं। इन 5 बेस्ट रोमांटिक शायरी (Romantic Shayari in Hindi) को आप पार्टनर या फिर महबूबा को भेजकर न केवल हाले दिल से उन्हें वाकिफ़ करवा सकते हैं, बल्कि प्यार का नया एहसास भी जगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Romantic Shayari in Hindi: रोमांस से भरपूर शायरी, माशूका हो जाएगी फिदा, अभी भेजे
मुहब्बत हो जाएगी गर ये शायरी पढ़ी तो!
1
क्या चाहूं रब से तुम्हें पाने के बाद,
करु किसका इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मुहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
2
शिकवा करने गए थे, और
इबादत सी हो गई।
तुझे भूलने की ज़िद किये बैठे थे
पर तेरी आदत सी हो गई।
3
सफ़रे जिंदगी में सांसों का खेल
बस दो ही लफ्ज़ों पर टिका है,
जब तक सांस चले तुम साथ हो,
जब सांस थमे तो तुम पास हो।
यह भी पढ़ें: Dard Bhari Shayari: दिल को चीर देगी ये दर्द भरी शायरी, शेयर करे अभी
4
तुम्हें चाहता हूं अंदाज़ बदल बदल कर
मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम।
5
खुद से जियादा तुम्हारा हूं मैं
नदी हो तुम, और किनारा हूं मैं।