जयपुर। RPSC यानि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में अब ED की एंट्री हो चुकी है। इस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय ने आरपीएससी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। RPSC के चेयरमैन संजय श्रोत्रिय और सचिव हरजीलाल अटल को ईडी की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। चेयरमैन और सचिव को जबाव तलब किया गया है। आयोग का एक सदस्य बाबूलाल कटारा पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार भी हो चुका है।
किरोड़ीलाल मीणा ने की शिकायत
आरपीएससी पेपर लीक मामले को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बड़े जोर शोर से उठाया था। कई दिनों तक डॉ. मीणा ने आन्दोलन किया और पेपर लीक मामले में कई सबूत देकर बड़े खुलासे भी किए। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पेपर लीक प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग करने के साथ ही ईडी को भी पत्र भेज कर शिकायत दर्ज कराई थी। अब ईडी ने डॉ. मीणा के पत्र पर एक्शन लेते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस पंजीबद्ध किया और चेयरमैन के साथ सचिव को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है।
60 लाख में कटारा ने बेचा था पेपर
एसओजी ने पेपर लीक मामले में राजस्थान लोकसेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया था। कटारा ने सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल शेरसिंह मीणा को 60 रुपए में पेपर बेचा था। एक लाख रुपए के इनामी आरोपी शेरसिंह मीणा और भूपेन्द्र सारण पहले से एसओजी की गिरफ्त में है। एसओजी की टीम ने बाबूलाल कटारा के घर से 50 लाख रुपए की नकदी बरामद की थी। साथ ही उनके भांजे विजय के घर से सोने का कड़ा बरामद किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से हुई पूछताछ में पता चला कि 50 से ज्यादा अभ्यर्थियों को पेपर बेचा गया और प्रत्येक अभ्यर्थी से 5 से 10 लाख रुपए वसूले गए। इस प्रकरण में करोड़ों रुपए का लेन देन हुआ है।
उदयपुर पुलिस ने निभाया था अहम रोल
आरपीएससीस पेपर लीक मामले खुलासा सबसे पहले उदयपुर पुलिस ने किया था। 24 दिसंबर 2022 को उदयपुर पुलिस ने निजी बस में बैठे अभ्यर्थियों और दलाल सुरेश बिश्नोई को गिरफ्तार किया था। बाद में कोचिंग सेंटर संचालक सुरेश ढाका और भूपेन्द्र सारण का नाम सामने आया। दोनों आरोपियों पर पुलिस की ओर से 1-1 लाख रुपए के इनाम घोषित किए गए। बाद में शेरसिंह मीणा पर भी एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया। भूपेन्द्र सारण और शेरसिंह मीणा पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं लेकिन सुरेश ढाका अभी तक फरार है। इसी प्रकरण में एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, उनके भांजे विजय और ड्राइवर गोपाल सिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…