RSS Sangh Shiksha Varg
जयपुर। RSS यानि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) से जुड़ने वाले स्वयंसेवकों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि अब RSS में शिक्षण (Sangh Shiksha Varg) प्राप्त करना बहुत ही आसान हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब अपनी स्थापना के 99 साल बाद राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ अपने संघ शिक्षा वर्ग (Sangh Shiksha Varg) में बदलाव कर रहा है। इसके लिए नया सिलेबस (Sangh Shiksha Varg Syllabus) भी बन कर तैयार है। अब मार्च 2024 में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (RSS Akhil Bhartiya Pratinidhi Sabha) आयोजित की जा रही है जिसमें इस बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी।
RSS संघ शिक्षा वर्ग के नए पाठ्यक्रम के अनुसार स्वयंसेवकों को सामान्य प्रशिक्षण देने के साथ-साथ जिस क्षेत्र में कार्य करने में उनकी रुचि होगी, उसी क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत अब अब प्रशिक्षण का द्वितीय वर्ष कार्यकर्ता विकास वर्ग- प्रथम और तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण वर्ग कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय कहा जाएगा। प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण वर्ग अब 20 दिवस की जगह सिर्फ 15 दिनों का किया जा रहा है। इसी साल यानि 2024 के प्रशिक्षण वर्ग से नए पाठ्यक्रम को लागू किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : RSS मालवीय भाग का परशुराम पार्क में हुआ एकत्रीकरण, स्वयंसेवकों ने किए ये प्रदर्शन
संघ शिक्षा वर्ग का पूरा पाठ्यक्रम इसी साल लागू किया जा रहा है लेकिन अब जो नए बदलाव किए जा हैं उनके अनुसार पहले स्वयंसेवकों को 3 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको प्रारंभिक संघ शिक्षा वर्ग कहा जा रहा है। इसके बाद फिर 7 दिनों का प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग होगा।
RSS प्रथम वर्ष शिक्षा वर्ग सिर्फ 15 दिनों का होगा यह पहले 20 दिनों का हुआ करता था। ऐसा इसलिए किया जा रहा हे क्योंकि मेडिकल, आईआईटी, प्रबंधन आदि क्षेत्रों से जुड़े स्वयंसेवकों के पास समय कम रहता है। इस वजह से प्रथम वर्ष में ऐसा समय निर्धारित किया जा रहा है ताकि इन क्षेत्रों में पढ़ने वाले स्वयंसेवक भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।
इसके अलावा RSS कार्यकर्ता विकास वर्ग-प्रथम में दायित्वधारी स्वयंसेवक ही शामिल हो सकेंगे। इसमें 20 दिनों के प्रशिक्षण वर्ग में 15 दिनों का प्रशिक्षण पहले की तरह ही दिया जाएगा, जबकि 5 दिनों तक रुचि वाले क्षेत्र में भेजकर सेवा कार्यों के दायित्व के बारे में बताया जाएगा।
यह भी पढ़ें : RSS क्रीड़ा भारती कर रही 108 सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजन, लोकेशन जयपुर अल्बर्ट हॉल
अब RSS तृतीय वर्ष को कार्यकर्ता विकास वर्ग- द्वितीय कहा जाएगा जो 25 दिनों का होगा। इसमें 15 दिनों का संघ शिक्षा वर्ग और 10 दिनों तक दायित्व के अनुसार, व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य रुचि के अनुसार विशेष प्रशिक्षण देकर बेहतर स्वयंसेवक कार्यकर्ता तैयार करना है। ऐसी योजना है कि RSS शताब्दी वर्ष 2025 में सभी स्वयंसेवक सेवा कार्यों से भी जुड़ें।।
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब RSS संघ शिक्षा वर्ग में बदलाव किया जा रहा है, बल्कि इससे पहले भी समय—समय पर बदलाव होते रहे हें। आपको बता दें कि पहले RSS तृतीय वर्ष प्रशिक्षण 40 दिनों का होता था। इसके बाद इसें 35 दिन, फिर 30 और फिर 25 दिनों का किया गया जो अभी तक चल रहा है। इसी तरह पहले RSS प्रथम और RSS द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण पहले 30 दिनों का होता था, जिसको बाद में 25 और फिर 20 दिनों का किया कर दिया गया। ऐसे में अब नए बदलाव के अनुसार प्रशिक्षण की समयावधि कम होने से RSS से हर क्षेत्र के स्वयंसेवक आसानी से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे जिसका फायदा संघ को होगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 2025 में 100 वर्ष पूर्ण (RSS 100 Years Complete) होने जा रहे हैं। ऐसे में इस अवसर पर Morning News India ‘संघ सीरीज’ चला रहा है। इस सीरीज में संघ से जुड़ी हर तरह की खबर पढ़ने व देखने के लिए कवर की जा रही है। ऐसे में आप भी नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके पेज को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब कर लें ताकि कोई नया अपडेट आते ही आपके पास तुरंत मैसेज पहुंच जाए।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…