राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हरियाणा के पानीपत में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आम जनता के बीच पहुंचने के लिए रणनीति बनाई गई है। साथ ही प्रतिनिधि सभा में संघ के कार्य की वर्तमान स्थिति, कार्य के विस्तार, कार्य की गुणवत्ता से संबंधित विभिन्न विषयों पर मंथन किया गया।
आरएसएस शताब्दी वर्ष से पहले देशभर में एक लाख से अधिक शाखा लगाने पर विचार विमर्श कर रहा है। संघ हर गली और हर घर तक अपनी पहुंच बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए संघ चुनाव से पहले सामाजिक सर्वेक्षण अपने कार्यकर्ताओं को गली-मोहल्ले में भेजकर समस्याओं का समाधान करवाने की योजना बना रहा है।
RSS ने हाल ही में पानीपत में आयोजित बैठक में समाज को एक साथ लाने के लिए व्यवसायिक शाखाओं को अपनी शाखा क्षेत्र का सर्वेक्षण कर समस्याओं का समाधान करने का टास्क भी दिया। RSS की ओर से देशभर में 2500 नए विस्तारक लगाए जाएंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघ चालक डॉ रमेश चंद अग्रवाल ने इस प्रतिनिधि सभा में कहा कि इस समय 80 हजार स्थानों पर संघ का काम चल रहा है। इस बार कोशिश की जा रही है कि शताब्दी वर्ष से पहले देशभर में एक लाख से अधिक शाखा बनाई जाए जहां संघ का सीधा काम संघ की शाखा या संघ का मिलन हो सके।
खबरों के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में 700 जिलों में रोजगार सृजन केंद्र स्थापित करने पर भी विचार-विमर्श किया। साथ ही बैठक में यह भी कहा कि गांवों में जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…