संसद का दूसरा बजट सत्र आज से शुरु हो चुका है। इस सत्र में एक तरफ जहां पेंडिंग बिल पर चर्चाएं होगी वहीं दूसरी तरफ हंगामा होने के भी आसार नजर आ रहे है। भाजपा और कांग्रेस के बीच कई ऐसे मुद्दे है जिनको लेकर भी बहस की जा सकती है। यह सत्र ऐसे समय में शुरु हो रहा है जब दोनों सरकार के बीच कई मुद्दों को लेकर खींचातानी हो रही है।
सदन में सबके सामने मांगनी होगी माफी
बजट सत्र के प्रारंभ होते ही भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लंदन में भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने का आरोप लगाया। लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत की छवि को खराब किया है। उन्हें सदन के सामने माफी मांगनी चाहिए। साथ ही सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए। इसके बाद संसद में हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
विधेयक पास कराने पर जोर
संसद में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, सदन में कभी किसी को बोलने से नहीं रोका गया। जबकि राहुल गांधी ने ब्रिटिश संसद में बयान दिया था कि भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए गए हैं।
खबरों के मुताबिक बजट सत्र का दूसरा चरण छह अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान 17 बैठकें होंगी। माना जा रहा है कि इस सत्र में सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक को पास कराने पर है।
इसके अलावा राज्यसभा और लोकसभा में जो विधेयक लंबे समय से अटके हुए है उन्हें पास कराए जाने पर जोर दिया जाएगा। कार्यवाही शुरु करने से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सुचारू तौर पर कार्यवाही चलने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस सत्र में विपक्षी दल की ओर से केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग, अडाणी विवाद और चीन के साथ सीमा गतिरोध जैसे मुद्दों पर भी बहस की जा सकती है।