Raksha Bandhan 2023: बहन और भाई के बीच अनमोल प्यार का त्यौहार है रक्षाबंधन। इस साल रक्षाबंधन दो दिन 30 अगस्त और 31 अगस्त को मनाया गया। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त को रात 9 बजे के बाद शरू हुआ और 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर जाकर खत्म हुआ। रक्षाबंधन के इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान में रखा जाना जरुरी है, जिसमें सबसे अहम हैं राखी को उतारकर रखने का सही समय।
सनातन धर्म में हर त्योहार को मनाने के अलग-अलग तरीके है। ज्योतिष शास्त्र के जुड़े लोग बता रहे हैं कि रक्षाबंधन के मौके पर बहनें अपने भाई की दाहिनीं कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। साथ ही भाई भी अपनी बहन को जीवनभर उसकी रक्षा करने का वचन देता है। ज्योतिष से जुड़े लोग कहते है कि भाई, बहन द्वारा बांधी गई राखी को उतारकर रख देते हैं। शास्त्रों में इसे अशुभ माना गया है। ऐसा करने से रिश्तों पर दोष लगता है।
यह भी पढ़े: रक्षाबंधन पर इन देवताओं को बांधें राखी, भाई बनकर भगवान दूर करेंगे कष्ट
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राखी बांधने से लेकर उतारने तक के सनातन में नियम हैं। इन नियमों का पालन सभी को करना चाहिए। कलाई पर बंधी राखी का नियम के अनुसार प्रवाह करना आवश्यक होता है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो परिवार में नकारात्मक ऊर्जा आती है और रिश्तों में खटास पैदा होती है।
कलाई से राखी उतारने के बाद उसे पुराने लाल रंग के कपड़े में रखना चाहिए। इसके बाद इस कपड़े को ऐसी जगह पर रखें, जहां पर भाई-बहनों का सामान रखा हो। इसके बाद अगले साल जब बहन फिर से रक्षाबंधन पर आये तो नई राखी बंधवाने के बाद पुरानी रखी राखी को जल में प्रवाहित कर दें। नियमानुसार राखी प्रवाहित करने से भाई-बहन के रिश्ते में मजबूती आती है।
यह भी पढ़े: नई शिक्षा नीति में बच्चों की मौज, 10वीं, 12वीं के साल में 2 बार एग्जाम, सिलेबस भी कम
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…