सुबह की पहली किरण और यैलो टीशर्ट में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का सिटी पार्क में इकट्ठा होता हुजूम। यह नजारा था हुनर फाउंडेशन और मार्निंग न्यूज की ओर से पर्यावरण संरक्षण और लोगों को फिटनेस के प्रति जागरुक करने के लिए आयोजित रन एंड फन मैराथन का। जहां हर उम्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। यहां अल सुबह से ही ग्रुप के सदस्यों के साथ लोगों इकट्ठा होना शुरू हो गया था। कार्यक्रम के शुरू होते ही योगा सेशन का यहां आए लोगों ने जी भर कर आनंद लिया और योगा टीचर से फिट रहने के गुर भी सीखे।
कार्यक्रम में जुम्बा क्लास भी रखी गई जहां जुम्बा ट्रेनर ने फिल्मी गानों पर लोगों को जमकर डांस करवाया। जहां हर उम्र के लोगों ने डांस और फिटनेस का मजा लिया। जिसके बाद मुख्य अतिथि विधायक डाॅ अशोक लाहोटी ने लोगों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने और पर्यावरण व स्वच्छता का ध्यान रखने का संदेश दिया। उन्होंने मैराथन में भाग लेने आए सभी लोगों को फाउंडेशन फ्लैग दिखाकर रवाना किया। जहां से रवाना हुए रनर्स ने पूरे जोश के साथ मैराथन में भाग लिया। रनर्स ने सिटी पार्क से मैराथन शुरू कर रिद्धी सिद्धी तक जाकर फिर सिटी पार्क तक आकर अपना रन पूरा किया।
जहां मैराथन सबसे पहले पूरी कर मनीष यादव ने फस्र्ट प्राइज, जितेन्द्र शर्मा ने सैकन्ड प्राइज और सचिन भाटिया ने थर्ड प्राइज जीता। वहीं स्पेशल कैटेगिरी में 64 वर्ष के विष्णु अग्रवाल, महिलाओं में स्वाती पालीवाल और छोटे से बच्चे नित्य जैन ने प्राइज जीते। रन में भाग लेने वाले लोगों को आॅर्गनाइजर्स की ओर से सर्टिफिकेट और मैडल भी वितरित किए गए। इस अवसर पर यहां पारस जैन, रामवतार गुप्ता, शक्ति प्रकाश यादव, डाॅ पूजा राठौड़ सा रे गा मां पा विनर और गगनप्रीत कौर मिसेज इंडिया ग्लैम सैकंड रनरअप 2023 ने भी भाग लिया। हुनर फाउंडेशन की फाउंडर भावना बंसल ने बताया कार्यक्रम को पूरा करने में एस आई आई एफ डी संस्थान, ऐटरनल हाॅस्पिटल, रोजे टाउन रेस्ट्रा, बाॅलीवुड बाबा डाॅट काॅम, बाबा साउंड ईवेंट, अर्बन योगी, कम्यूनिटी फाॅर सेफर रोड्स, गृह लक्ष्मी आपका बाजार, कला मंजर ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…