Sachin Pilot: राजस्थान कांग्रेस में लगभग 5 साल से पायलट और गहलोत गुट की अंदरूनी खींचतान अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लेकिन लोकसभा चुनावों में भी दोनों नेताओं में दूरियां नजर आई और पायलट वैभव गहलोत के लिए प्रचार भी करते नजर नहीं आए। लेकिन इस बीच पायलट ने 5 साल के पूरे घटनाक्रम को लेकर ऐसा खुलासा किया जिसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने विधानसभा चुनावों के परिणाम को लेकर अपनी बात रखी। इसके साथ ही कहा अगर 25 सितंबर 2022 को कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं हो पाई थी, लेकिन अगर वह बैठक हो जाती तो बहुत अच्छा रहता।
2018 में सीएम पद को लेकर चर्चा होती है कि उस समय पायलट और गहलोत के बीच समझोता हुआ था। लेकिन पायलट ने कहा- यह पार्टी का फैसला था और मैं इसके लिए तैयार था। लेकिन किस्मत में जो लिखा है, उसे कोई छीन नहीं सकता है। पायलट ने कहा- अब हम विपक्ष में हैं, सब भुलाकर एकजुट होकर काम करने की जरूरत है।
राजस्थान से जुड़ी ज्यादा खबरों की जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
राजस्थान में खींचतान और सियासी उठापटक को लेकर कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में हर बार नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन इस बार नुकसान होने के सवाल पर पायलट ने कहा- जब हम सत्ता में थे तो एक बार 51 सीट आई, फिर 21 सीट आई थी लेकिन इस बार 71 सीट जीती है।
पायलट ने कहा- हमारे मांगों को लेकर पार्टी ने कमेटी बनाई, जो मुद्दे थे, उन्हें कमेटी ने लिया। मंत्रिमंडल में फेरबदल किया और हाईकमान ने हमारी बातों को सुना और फैसला लेने का प्लान बनाया। इसी वजह से विधायकों की राय जानने के लिए ऑब्जर्वर भेजे, 25 सितंबर 2022 को दुर्भाग्य से विधायक दल की बैठक नहीं हो पाई यह सही नहीं हुआ। उस बैठक का पता नहीं क्या रिजल्ट निकलकर आता? पर अच्छा होता कि एक बार मीटिंग हो जाती।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 9 May 2024: सट्टा बाजार में 300 से कम सीटों पर सिमटी BJP ,PM मोदी को झटका!
पायलट ने कहा- मैं ही सारे पद लेकर बैठा रहूं तो सही बात नहीं है। अगर कोई काम नहीं करूं तो मैं कितने पद पर रह पाऊंगा। मैंने जिम्मेदारी और मेहनत करके अच्छे परिणाम लाने का प्रयास किया है। अगर पार्टी को लगेगा तो वह फैसला करेगी लेकिन अब मिलकर काम करने की जरूरत है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…