जयपुर। Salary Hike : BJP सरकार में सरकारी कर्मचारियों की मौज हो गई है। क्योंकि कर्मचारियों में सैलरी सरकार ने 15000 रूपये तक बढ़ा दी है। यह खुशखबरी यूपी सरकार में कार्यरत कर्मचारियों के लिए है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाकर ज्यादा सैलरी देने का बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 10प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत हो चुका है। यूपी सरकार के इस ऐलान के बाद लगीाग 12000 कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बढ़कर आएगी कर्मचारियों की सैलरी
उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला काफी समय से किए जा रहे धरने प्रदर्शन के बाद लिया गया है। रोडवेज कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ सरकार के इस फैसले से 12000 कर्मचारियों को सीधा लाभ मिला है। अब इन कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आ रही है। इससे पहले इन कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था, लेकिन अब सैलरी बढ़कर आ रही है।
यह भी पढ़ें: Action में Bhajanlal Sarkar के वन मंत्री, बोले- ‘लूट कर खा जाओ…’, देखें Video
यूपी सरकार पर इतना पड़ेगा भार
यूपी परिवहन निगम के अनुसार कर्मचारियों के डीए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। डीए में हुई बढ़ोतरी से राज्य पर 7.5 से 8 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च का भार पड़ेगा। इसके अलावा यूपी सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें कि जो कर्मचारी डीए का लाभ ले रहे हैं, उनके मूल वेतनमान के आधार पर 3,000 रुपये से 15,000 रुपये तक वेतन बढ़कर आएगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024: भजनलाल सरकार 20 मंदिरों पर हुई मेहरबान, 300 करोड़ से बदलेगी तस्वीर
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ
अब यह भी खबर है कि केंद्र सरकार कभी भी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। केंद्र सरकार 4 फीसदी डीए बढ़ाती है तो कर्मचारियों का कुल डीए 50 फीसदी हो जाएगा।