देशभर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। वहीं पार्टी अब यूपी लोकसभा चुनावों के लिए फाइनल टिकट देने की प्रक्रिया पर काम कर रही है। जल्द ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा सकते हैं। इसके लिए सपा ने जिलेवार बैठक लेना शुरु कर दिया है। बैठक के फीडबैक के आधार पर ही नेताओं को टिकट दिया जाएगा।
Rahul Gandhi Birthday: पार्टी के निडर नेता, सच बोलना जारी रखें, क्यों छिपानी पड़ी थी पहचान?
10-12 नेताओं को मिलेगा मौका
खबरों के मुताबिक समाजवादी पार्टी करीब 10-12 नेताओं को उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारने की तैयारी में है। चुनावी मिशन मोड में लगी हुई सपा ने टिकट की फाइनल प्रोसेस पर काम शुरु कर दिया है। माना जा रहा है कि अगस्त-सितंबर तक उम्मीदवार फाइनल हो जाएंगे। पार्टी की जिलेवार बैठकों के आयोजन से मिले फीडबैक के आधार पर संबंधित सीटों पर नेता का चयन किया जाएगा।
गुजरात और राजस्थान में रौद्र रूप दिखाने के बाद यूपी में तांडव करेगा बिपरजॉय
किस नेता को कहां से मिलेगा टिकट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़ और फिरोजाबाद सीट मुलायम परिवार के बीच ही रहेंगी। वहीं बदायूं सीट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि बदायूं से अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव सांसद रह चुके हैं वहीं वर्तमान में यहां से स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा बीजेपी सांसद है। अगर मुरादाबाद सीट की बात करें तो वहां से मौजूदा सांसद एसटी हसन को ही चुनाव के लिए खड़ा किया जा सकता है।