Satta Bazar 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में जब कुछ घंटे शेष है लेकिन 1 जून को एग्जिट पोल में जो नतीजे आए है उससे जबरदस्त हलचल हो गई है। कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 350 से ज्यादा सीटों का दावा किया जा रहा है और इंडिया गठबंधन को बड़ा नुकसान होने की बात बताई जा रही है। लेकिन इस बीच सट्टा बाजार (Satta Bazar) के दावे Exit Poll के खिलाफ है और वह बीजेपी की हार का दावा कर रहा है।
फलोदी समेत 10 सट्टा बाजार ने एग्जिट पोल के विपरित आंकड़े चौंकाने वाले बताए है। एक भी सट्टा बाजार बीजेपी को बहुमत नहीं दे रहा है और इसी वजह से Exit Poll को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। इंदौर सट्टा बाजार बीजेपी को 250 सीटें दे रहा है,बल्कि इसके अलावा किसी भी सट्टा बाजार के पोल में बीजेपी की 250 से ज्यादा सीटें नहीं आती दिख रही है।
राजस्थान में सबसे पहले और अंत में इस सीट का आएगा नतीजा, सट्टटा बाजार का कांग्रेस पर बड़ा दांव
फलोदी सट्टा का अनुमान
फलोदी सट्टा बाजार ने बीजेपी को 200 सीटों पर जीत का दावा किया है, एग्जिट पोल में बीजेपी को अपने दम पर 300 सीटे मिलने की बात कहीं है लेकिन ऐसा नहीं होने का दावा किया जा रहा है। मुंबई और इंदौर के सट्टा बाजार की बात करें तो बीजेपी को 300 सीटें भी नहीं मिलती नजर आ रही है जो Exit Poll को गलत साबित करती दिख रही है।
सट्टा बाजार बीजेपी एनडीए कांग्रेस इंडिया ब्लॉक
पालनपुर 214 287 112 222
कोलकाता 217 251 128 220
विजयवाड़ा 222 258 120 237
इंदौर 264 283 94 180
अहमदाबाद 244 270 104 190
मुंबई 242 272 98 186
फलौदी 250 290 150 200