मनी लॉन्ड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की गुरुवार को जेल के बाथरुम में गिर गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। सत्येंद्र जैन को गिरने के कारण मामूली चोटें आई है। सत्येंद्र जैन को हफ्ते में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे सेंट्रल जेल के अस्पताल के मेडिकल इंस्पेक्शन कमरे के बाथरुम में गिर गए। उन्हें वहां सामान्य निगरानी में रखा गया था। बाथरुम में उन्हें चक्कर आ गए और उनका पैर फिसल गया। खराब होने की शिकायत पर उन्हें दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। खबरों के जेल के बाथरुम में गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। बता दें कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल नंबर 7 में बंद है।
सत्येंद्र जैन की कुछ दिनों पहले भी अचानक तबीयत खराब होने से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जैसे ही जेल प्रशासन को उनकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। सत्येंद्र जैन पिछले 1 साल से न्यानिक हिरासत में है। पिछले सप्ताह की सुनवाई में ही सत्येंद्र जैन की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट अभिषेक सिंघवी ने पिछली सुनवाई में दलील दी थी कि पूर्व मंत्री को जेल में रहते हुए कई बीमारियों ने जकड़ लिया है। उनका 35 किलो वजन कम हो गया है। और शरीर कंकाल बन गया है।
सत्येंद्र जैन को ईडी ने सीबीआई द्वारा 2017 में भ्रष्टाचार कानून के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई को सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी से जवाब मांगा है। जस्टिस एएस बोपन्ना और हिमा कोहली की बेंच ने ईडी को नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि सत्येंद्र जैन को राहत के लिए अवकाशकालीन पीठ के समक्ष जाने की छूट दी है। अब जैन वेकेशन बेंच में राहत के लिए अपील कर सकते हैं।