प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 14 जून को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी. सेंथिलबालाजी को हिरासत में लिया था। आज सुप्रीम कोर्ट में सेंथिल के खिलाफ सुनवाई होगी। पिछले मंगलवार को ईडी ने मंत्री सेंथिलबालाजी से 24 घंटे पूछताछ की थी। इस दौरान अचानक सीने में दर्द होने से वो रोने लगे थे। सेंथिल पर सरकारी नौकरी के बदले पैसा लेने का आरोप है।
मद्रास हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ ईडी ने SC की ओर किया रुख
ईडी ने सेंथिल बालाजी के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। दरअसल, मद्रास हाई कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के खिलाफ जाकर ईडी ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद SC ने इसकी सुनवाई के लिए 21 जून की तारीख तय की थी। मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद ईडी ने सेंथिल बालाजी को सरकारी अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सभी पक्षों को सुनने और समझने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 21 जून को करने के लिए अपनी सहमति दी थी।
हिरासत से पहले हुई छापेमारी
बता दें कि हिरासत में लिए जाने से पहले ईडी ने 13 जून को सेंथिलबालाजी के दफ़्तर, राज्य सचिवालय और उनसे जुड़ी कई जगहों पर पहले छापे मारे थे। खबरों के मुताबिक जिस समय ED उनके घर पहुंची तब वी. सेंथिलबालाजी मॉर्निंग वॉक के लिए गए हुए थे। जैसे ही उन्हें ईडी की छापेमारी की सूचना मिली तुरंत टैक्सी लेकर घर पहुंच गए। चेन्नई में स्थित घर के अलावा सेंथिल के पैतृक निवास करूर में भी छापा मारा गया।