- दानपात्र में 100 करोड़ का चेक देख झूम उठा मंदिर प्रबंधन
- अकाउंट बैलेंस देख उड़े होश
- मजाक में हो सकती है ये हरकत
विशाखापत्तनम। मंदिरों में दान करने की परंपरा शुरू से रही है। कई सारे भक्त मंदिर में गुप्तदान भी करते हैं। कुछ नकद राशि या सामान भेंट करते हैं वहीं कुछ चेक भी दानपात्र में मिलते हैं। हाल ही में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में ऐसा मामला सामने आया है जब किसी भक्त ने 100 करोड़ रुपये का चेक मंदिर के दानपात्र में डाल दिया। हैरानी की बात यह है कि जब चैक को क्लीयर कराने के लिए बैंक में गए तो अकाउंट में मात्र 17 रुपये बैलेंस मिला।
यह भी पढ़े – TOP TEN – 26 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
दानपात्र में 100 करोड़ का चेक देख झूम उठा मंदिर प्रबंधन
यह मामला विशाखापट्टनम के सिम्हाचलम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी वारी देवस्थानम मंदिर का है। हर बार की तरह मंदिर में दानपात्र को खोला गया। सोने-चांदी के चढ़ावे के साथ-साथ दानपात्र में एक चेक मिला जिस पर 100 करोड़ का राशि लिखी हुई थी। इस चेक को देखकर मंदिर प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई। चेक का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े – अलवर में पानी के लिए मचा हाहाकार, पार्षद ने 'मोहब्ब्त की दुकान' से जोड़ा कनेक्शन
अकाउंट बैलेंस देख उड़े होश
मंदिर प्रबंधन में चेक को देखकर खुशी हुई लेकिन यह खुशी कुछ ही समय के लिए थी। जब चेक को कैश कराने के लिए बैंक से संपर्क किया तो सभी के होश उड़ गए। यह चेक कोटक महिंद्रा बैंक का बताया जा रहा है। जब बैंक वालों ने इस चेक की जांच की तो 100 करोड़ का चेक देने वाले व्यक्ति के बैंक में केवल 17 रुपये ही बैलेंस था।
यह भी पढ़े – क्रिकेट की दुनिया को अब मिलेगा नया किंग, विराट कोली के रिकॉर्ड्स होंगे चकनाचूर
मजाक में हो सकती है ये हरकत
फिलहाल इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है। चेक दानपात्र में रख के जाने वाला कौन था। ना ही इस संबंध में किसी तरह की पुलिस शिकायत किए जाने की बात सामने नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने मजाक के तौर पर इतनी बड़ी राशि का चेक दानपात्र में डाल दिया। इस पूरे मामले की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।