महाराष्ट्र में NCP से अलग होकर अजित पवार ने शिंदे सरकार में सीधे डिप्टी सीएम का पद पा लिया है। वहीं अपनी नई पार्टी बनाने में भी देरी नहीं की। मंगलवार को उन्होनें अपनी पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। एनसीपी प्रमुख शरद पवार और नेता अजित पवार दोनों ही आज अपने समर्थक विधायकों, सांसदों की बैठक का आयोजन करने जा रहे हैं। ये दोनों ही अलग-अलग स्थानों पर बैठक का आयोजन करेंगे।
भाजपा के दबंग नेता की शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल, नशे में युवक पर किया पेशाब
किन स्थानों पर होगी दोनों गुट की बैठक
NCP प्रमुख शरद पवार ने दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में मीटिंग का आयोजन रखा है। यहां दोपहर 3 बजे शरद गुट के समर्थक विधायक और सांसद बैठक में भाग लेंगे। वहीं अजित गुट की बैठक सुबह 11 बजे बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में होगी। शरद पवार ने सोमवार को 5 जुलाई की बैठक में शामिल होने वाले नेताओं और पदाधिकारियों को अपने साथ पार्टी की वफादारी का एफिडेविट भी साथ में लेकर आने को कहा था। इसके लिए व्हिप भी जारी किया था।
विधायकों का गणित
अब एनसीपी का सारा खेल विधायकों के ऊपर निर्भर करता है। कुल 53 विधायकों में से जिस गुट में जितने ज्यादा विधायक, वही असली NCP होने का संवैधानिक दावा कर सकेगा। विधायक किसी भी नेता का गणित बिगाड़ सकते हैं। इस बीच, अजित गुट ने अपने साथ 42 विधायकों के समर्थन की बात कही है। लेकिन कुछ विधायकों का कहना है कि अनजाने में उनके हस्ताक्षर लिए गए। वहीं सोशल मीडिया पर शरद पवार के समर्थकों की लिस्ट पोस्ट की गई। इनमें अनिल देशमुख, जितेंद्र आव्हाड, जयंत पाटिल, रोहित पवार, संदीप क्षीरसागर, प्राजक्त प्रसादराव तनपुरे शामिल हैं।