अयोध्या में Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चारों शंकराचार्य के शामिल नहीं होने की चर्चा बहुत ज्यादा होने लगी है। वहीं, कांग्रेस ने भी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सवाल खड़े किए है और कांग्रेस ने शंकराचार्य का एक वीडियो भी शेयर करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह होने जा रहा है। खास बात है कि इस समारोह से चार शंकराचार्य शामिल नहीं होंगे और इसी बात को लेकर यह विवाद बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है।
एक वीडियो संदेश में जोशीमठ के ज्योर्तिपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि, चारों शंकराचार्यों में से कोई भी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह शामिल नहीं होगा क्योंकि यह मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने से पहले किया जा रहा है। ऐसा करना शुभ नहीं होता है लेकिन इसके बाद भी ऐसा किया जा रहा है जिसके कारण हम इसमें शमिल नहीं होंगे।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज, ज्योतिर्मठ, बदरिका उत्तराखंड
Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा के समय को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वारनंद ने सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो शेयर हो रहा है। इसमें कहा गया है कि चारों शंकराचार्य वहां पर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे मन में किसी प्रकार की गलत भावना नहीं है और उन्होंने कहा कि शंकराचार्यों का यह दायित्व है कि वे शास्त्रविधि का पालन करें और करवाएं। लेकिन वहां पर शास्त्र विधि की उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर अभी पूरा बना नहीं है और प्रतिष्ठा की जा रही है जो ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें:CBSE CTET 2024: Exam City Slip जारी, जानें कब और कैसे मिलेंगे एडमिट कार्ड
शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती महाराज, गोवर्धन पीठ, पुरी
गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद स्वामी महाराज का कहना है कि शास्त्रों के हिसाब से प्रतिष्ठित हों, ये आवश्यक है। अभी प्रतिष्ठा शास्त्रों के हिसाब से नहीं हो रही है, इसलिए मेरा उसमें जाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कौन मूर्ति का स्पर्श करे कौन ना करे, इसका ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठा ढंग से ना किया जाए तो देवी देवता क्रोधित हो जाते हैं। इसके बाद विस्फोट हो जाता है। Modi जी लोकार्पण करेंगे, मूर्ति का स्पर्श करेंगे और मैं वहां ताली बजा के जय-जय करूंगा क्या, इस वजह से इस अवसर पर जाना उचित नहीं है।
शंकराचार्य स्वामी भारती तीर्थ महाराज, श्रृंगेरी पीठ, कर्नाटक
शंकराचार्य भारतीतीर्थ की तस्वीर के साथ एक संदेश शेयर किया जा रहा है जिसमें वह भी इसका विरोध करते हुए नजर आ रहे है। लेकिन ऐसा कोई संदेश शंकराचार्य की ओर से नहीं दिया गया है। वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें: रशियन का यह Video छा गया, देखकर आपका भी हिल जाएगा दिमाग
शंकराचार्य सदानंद महाराज, शारदा मठ, गुजरात
Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शारदापीठ के शंकराचार्य की ओर से भी सोशल मीडिया पर बयान में कहा गया है कि हम चाहते हैं कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह वेद, शास्त्र, धर्म की मर्यादा के पालन के साथ हों। शंकराचार्य खुद प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे या नहीं इसकी जानकारी नहीं हैं।