महाराष्ट्र की सियासत से हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। शरद पवार ने एक बड़ी घोषणा के बाद राजनीतिक विश्लेषकों को चौंका दिया है। अचानक से शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला ले लिया है। उनके इस फैसले से सियासी हलचल तेज हो गई है। जैसे ही शरद पवार ने इस बारे में ऐलान किया महाराष्ट्र की सियासत में जोरदार हड़कंप मच गया और पार्टी के कार्यकर्ता पवार के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। एनसीपी के कार्यकर्ता पवार से यह फैसला वापस लेने की मांग कर रहे है।
अध्यक्ष पद से ले रहा हूं रिटायरमेंट
शरद पवार मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में आज उनकी किताब के विमोचन कार्यक्रम में थे। वहीं पर पवार ने कहा, 'मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।' मैं चाहता हूं कि कोई और इस पद को संभाले। अब मैं इस पद से रिटायर हो रहा हूं। शरद पवार ने अपनी इस घोषणा से सभी को चौंका दिया।
लंबे समय तक निभाई जिम्मेदारी
शरद पवार ने इस पार्टी की स्थापना 24 साल पहले की थी। सोनिया गांधी के विरोध में कांग्रेस छोड़कर 1999 में शुरु की गई इस पार्टी ने लंबा सफर तय किया है। पवार का कहना है कि मैंने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी काफी सालों तक निभाई और लंबे समय तक मुझे पार्टी का नेतृत्व करने का मौका मिला। लेकिन अब चाहता हूं कि कोई और इस जिम्मेदारी को संभाले।