टाटा समूह के टाटा कंज्यूमर प्रोडक्शन लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। टाटा कंजूमर प्रोडक्शन लिमिटेड के शेयर में आज 3.24 %की तेजी देखी गई है।
कहां तक जा सकता है भाव ? टाटा कंजूमर प्रोडक्शन लिमिटेड के शेयर में जिस प्रकार से 3% की तेजी आई है। कंपनी का शेयर 723. ₹10 कारोबार कर रहा था। उम्मीद है वह ₹865 तक जा सकता है। मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो शेयर आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न दे सकता है।
टाटा कंजूमर प्रोडक्शन लिमिटेड के शेयरों पर न्यूवम इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज बुलिश है, साथ ही इसे खरीदने की सलाह भी दे रहे हैं। ऐसे में कंपनी के शेयर में तेजी देखी जा रही है। के आर चौकसी ने तो टाटा कंजूमर प्रोडक्शन के शेयरों पर ₹964 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीददारी की रेटिंग भी दी है।
क्या है कंपनी के शेयरों का हाल?
इस समय कंपनी का मार्केट कैप 67,353. 34 करोड़ रुपए है। पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयरों में अच्छा रिटर्न दिया है। कंपनी का 52 वीक हाई प्राइस 861.35 रुपए और 52 वीक का लो शेयर प्राइस ₹685 है। ऐसे में टाटा का शेयर अच्छा मुनाफा दे सकता है।