1 मई से बंद रहेगा शिर्डी शहर। शिंदे सरकार ने शिर्डी के साईं बाबा मंदिर की सुरक्षा में सीआईएसएफ की तैनाती की है। जिससे मंदिर प्रशासन खासा नाराज है। उनका कहना है कि इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होगी। जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ही नहीं स्थानीय लोगों ने भी मीटिंग कर 1 मई से शहर को बेमियाद बंद करने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले शिर्डी एयरपोर्ट की सुरक्षा भी 2018 में सीआरपीएफ को दी गई थी।
मंदिर का मैनेजमेंट साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट
महाराष्ट्र के एक छोटे से शिर्डी की मान्यता देश ही नहीं विदेशों में भी है। यहां साईं बाबा का एक प्रसिद्ध मंदिर है। जिसका मैनेजमेंट श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के हाथों में है। सरकार ने जैसे ही मंदिर की सुरक्षा में अपनी भागीदारी दिखाई वो ट्रस्ट को रास नहीं आई है। ये तैनाती मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट और मंदिर के आसपास की गई है। जिससे सुरक्षा बढ़ाई जा सके, लेकिन इससे मंदिर प्रशासन के साथ वहां रहने वाले लोग भी खुश नहीं हैं।
हर दिन आते हैं हजारों श्रद्धालु
साईं बाबा का घर कहा जाने वाला यह शहर बहुत प्रसिद्ध है। यहां मंदिर में हर दिन 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं। माना जाता है कि यहां साईं बाबा 19वीं शताब्दी में आए। 60 से ज्यादा साल तक वे यहां रहे। लोग यहां आध्यात्मिकता और शांति के लिए आते हैं। यहां दर्शन के पास लेने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है।