मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए सभी जरूरतमंद लोगों को मात्र 5 रुपए में भरपेट खाना खिलाने की घोषणा की है। शनिवार को भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर हॉल में चौहान ने 66 नए दीनदयाल रसोई केन्द्रों का उदघाटन करते हुए यह घोषणा की। उल्लेखीय है कि अभी तक मध्यप्रदेश में लोग 10 रुपए में खाना खा रहे थे। लेकिन अब वे आधी कीमत पर ही जी भर कर अपनी भूख मिटा सकेंगे।
अब राज्य में हो गए 166 दीनदयाल रसोई केंद्र
राज्य में पहले से ही 100 दीनदयाल रसोई केन्द्र चल रहे थे जिनके जरिए निर्धन लोगों को महज 10 रुपए में भरपेट खाना खिलाया जा रहा था। अब 66 नए केन्द्र बनने के बाद इनकी संख्या कुल 166 हो गई हैं। इनके जरिए अब पूरे राज्य में लोगों को पांच रुपए में भोजन करवाया जा सकेगा।
गरीबों को दिए जाएंगे जमीनों के पट्टे
शिवराज सिंह चौहान ने जनता के सामने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि राज्य में अब कोई भी परिवार बिना जमीन और घर के नहीं रहेगा। अब हर परिवार के पास अपना खुद का मकान होगा, खुद की छत होगी। उन्होंने इस अवसर पर 38,505 परिवारों को जमीन के पट्टे भी बांटें।