जयपुर। राजस्थान के कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया 2023 रह बन चुकी हैं। अब उनके बाद श्रेया पूंजा इस ब्यूटी पेजेंट की फर्स्ट रनर-अप रहीं हैं। नंदिनी गुप्ता की तरह श्रेया पूंजा ने भी जजों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। उन्होंने पूछे गए सवालों के मजेदार जवाब दिए। जहां नंदिनी गुप्ता की नजरें अब मिस यूनिवर्स के ताज पर हैं, वहीं श्रेया पूंजा अब मिस वर्ल्ड 2023 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। श्रैया दिल्ली की रहने वाली हैं। तो आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ-
खाटूश्यामजी जाने वाले भक्तों के आए अच्छे दिन, अब रींगस से चलेगी सीधी चलेगी ट्रेन
डांस की शौकीन और फाइनैंस पर हायर स्टडी
श्रेया पूंजा इकनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं और फिलहाल फाइनैंस में हायर एजुकेशन ले रही हैं। जितनी तेज वह पढ़ाई में हैं, उतनी ही निपुण वह डांस में भी हैं। श्रेया पूंजा को सिर्फ कथक ही नहीं बल्कि जैज़ और कंटेंप्रेरी डांस फॉर्म भी आता है। यही नहीं श्रेया पूंजा स्विमिंग, स्केटिंग और ताइक्वांडों में भी पारंगत हैं।
खाटूश्यामजी जाने वाले भक्तों के आए अच्छे दिन, अब रींगस से चलेगी सीधी चलेगी ट्रेन
एक्ट्रेस भी हैं श्रेया
श्रेया पूंजा ने बतौर एक्टर और मॉडल काम भी किया हुआ है। वो मनीष मल्होत्रा, राघवेंद्र राठौर और नीता लूला जैसे बड़े इंडियन डिजाइनर्स के लिए रैंपवॉक कर चुकी हैं। यही नहीं, श्रेया पूंजा एक ब्रांड पर भी काम कर रही हैं। श्रेया पूंजा ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में बताया था कि प्रियंका चोपड़ा उनकी रोल मॉडल हैं और वह उनसे काफी प्रभावित रही हैं।
500 दिन बाद गुफा से निकली महिला, जानिए पाताल से विज्ञान का क्या ज्ञान लेकर आई
महिलाओं में होनी चाहिए ये 3 चीजें
श्रेया पूंजा का कहना है कि हर महिला में हिम्मत और खुद के लिए प्यार के अलावा बुद्धिमत्ता व समझ होनी चाहिए। श्रेया की प्लानिंग अब बीच वेकेशन पर जाने की है। श्रेया पूंजा पर पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ करना चाहती हैं।