जयपुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) का निर्माण चल रहा है और इसका उद्घाटन 22 जनवरी को किया जा रहा है। यह राम मंदिर भव्य और दिव्य बन रहा है जिसकी महिमा चारों तरफ फैल रही है। ऐसे में कई तरह की खबरें आ रही है कि राम मंदिर ऐसा होगा, राम मंदिर वैसा होगा जो भ्रामक हो सकती है। इस वजह से हम आपको असली ब्रोशर (Shri Ram Mandir Brochure) से बता रहे हैं कि कैसा होगा राम मंदिर, तो जानिए…
यह भी पढ़ें : हनुमानजी की आरती पढ़ें
1. मंदिर परंपरागत नागर शैली में निर्मित है।
2. मंदिर की लम्बाई 380 फीट (पूर्व—पश्चिम) चौड़ाई 250 फीट एवं ऊंचाई 161 फीट है।
3. तीन मंजिला मंदिर, प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट, कुल 392 खंभे, 44 दरवाजे।
4. भूतल गर्भगृह – प्रभु श्रीराम के बाल रूप श्रीरामलला का विग्रह, प्रथम तल गर्भगृह- श्रीराम दरबार।
5. कुल पाँच मंडप नृत्यमंड, रंग मंडप, गूढ़ मंडप यानि सभा मंडप, प्रार्थना मंडप, कीर्तन मंडप।
6. खंभे दीवारों में देवी देवताओं तथा देवांगनाओं की मूर्तियां।
7. प्रवेश पूर्व से, 32 सीडियां (ऊँचाई 16.5 फीट) चढ़कर सिंहद्वार से होगा। दिव्यांगजन तथा वृद्धों के लिए रैम्प एवं लिफ्ट की व्यवस्था।
8. चारों ओर आयताकार परकोटा (प्रकार)- लम्बाई 132 मीटर, चौड़ाई 4.25 मीटर, परकोटा के चारों कोनों पर चार मंदिर— भगवान सूर्य, शंकर, गणपति, देवी भगवती, परकोटे की दक्षिणी भुजा में हनुमान एवं उत्तरी भुजा में अन्नपूर्णा माता का मंदिर।
9. मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप।
10. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रस्तावितय मन्दिर-
11. महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वसिष्ठ, विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज गृह, माता शबरी एवं देवी अहिल्या।
12. दक्षिणी-पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीले पर स्थित मंदिर का जीर्णोद्वार एवं रामभक्त जटायु राज प्रतिमा की स्थापना।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…